धार। शहर के देवी सागर तालाब में गुरुवार सुबह क्षेत्र के कुछ लोगों ने तैरते हुए लाश देखी व तुरंत डायल 100 को सूचना दी। कुछ ही देर में नौगांव पुलिस मौके पर पहुंची व नाव के माध्यम से शव को बाहर निकाला गया।
इधर शव महिला का होने की सूचना पर तीन दिनों से लापता महिला की तलाश कर रहे परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे व शव की पहचान की। पुलिस ने मौके पर ही पंचनामा बनाया व जांच के लिए एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
मृत्त महिला का नाम रेखा पति पप्पू निवासी बुंदेलवाड़ी मोहन टॉकिज चौराहे के समीप है। नौगांव पुलिस ने परिवार के लोगों से भी घटना को लेकर चर्चा की, लेकिन परिवार के लोग भी आत्महत्या का कारण नहीं बता पाए। ऐसे में नौगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
तीन दिन से लापता थी महिला –
गुरुवार सुबह जिस महिला का शव पानी में तैरते हुए मिला, वह पिछले तीन दिन से घर से लापता था। परिवार के लोगों ने बताया कि 19 जनवरी के बाद से महिला घर पर नहीं है।
इस बात की सूचना भी कोतवाली पुलिस को दी गई थी। इधर घर से गायब होने के बाद से ही परिवार के लोग धार व आसपास के क्षेत्रों व रिश्तेदारों में खोजबीन कर रहे थे।
लेकिन, मृत महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी।
तालाब से शव को बाहर निकलने के बाद पुलिस ने बारीकी से शव की जांच की। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेजा गया। जहां से शव बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।