ग्रामोदय मिशनः सीएम शिवराज ने सवा लाख हितग्राहियों का करवाया गृहप्रवेश


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार की दोपहर में ग्रामोदय योजना के तहत धार जिले में सवा लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृहप्रवेश करवाया।


आशीष यादव आशीष यादव
घर की बात Updated On :
cm-mission-gramodaya

धार। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार की दोपहर में ग्रामोदय योजना के तहत धार जिले में सवा लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृहप्रवेश करवाया।

ग्रामोदय योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार में राजा भोज की 15 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया। साथ ही भोज उद्यान व ग्रामीण हाट बाजार और लालबाग पार्ट दो सहित परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी मौजूद थे। उन्होंने स्वागत भाषण दिया। आभार उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने माना।

https://twitter.com/JansamparkMP/status/1372446876025319424

इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री ग्रामीण एवं विकास विभाग तथा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सवा लाख आवासों तथा अन्य निर्माण आदि का लोकार्पण किया।

इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश आवास निर्माण के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है। ग्रामीण सड़क निर्माण के मामले में प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। यहां के किसान की मेहनत के कारण गेहूं उत्पादन व अन्य मामलों में पंजाब और हरियाणा से भी आगे हुआ है।

इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने पैसा नहीं है, पैसा नहीं है का रोना रोया। सीएम बने हैं तो पैसा तो लाना पड़ेगा इसलिए यह काम मैंने किया।

अब तक 86 हजार करोड़ रुपये लोगों के खाते में भाजपा सरकार ने डाले हैं। 23 मार्च दो हजार करोड़ रुपये की राहत राशि किसानों के खाते में डाली जाएगी।

किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्हें राहत दिलाई जाएगी। मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़कों के मामले में देश में पहले नंबर पर है। हम मध्यप्रदेश के किसी भी गांव को पक्की सड़क भी नहीं छोड़ेंगे।

आने वाले तीन साल में तीन करोड़ लोगों को नल के माध्यम से हर घर पानी उपलब्ध होगा। हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान होगा।

सीएम शिवराज ने कहा कि सहायता समूह की महिलाओं को बैंक से लिंक करवा कर उन्हें लोन उपलब्ध कराया जाएगा और उन्हें केवल 2 फीसदी ब्याज देना होगा। बाकी की ब्याज की भरपाई भाजपा सरकार करेगी।

अब तक के स्कूल गणवेश ठेकेदार बनाते आए थे, लेकिन अब स्वसहायता समूह की महिलाएं इसे बनाएगी। इतना ही नहीं पोषण आहार भी समूह की महिलाएं ही बनाएंगी। रेडी टू इट की साम्रगी तैयार होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार ने संबल योजना बंद कर दी लेकिन हम संबल योजना के तहत 28 मार्च से विभिन्न प्रावधानों के तहत राशि डालने का कार्य कर रहे हैं। जल्द ही फसल बीमा का भी लाभ दिलाया जाएगा। इलाज करवाने के लिए आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत प्रदेश में दो करोड़ कार्ड बन चुके हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मध्यप्रदेश के विकास के लिए संकल्पित हो। अंत में उन्होंने शपथ दिलवाई।



Related