बैंक में चोरी करने गए चोर को पुलिस ने किया गिरफ़्तार


— बीते ग्यारह फरवरी को हुई थी बैंक में चोरी।
— पाईप के सहारे चढ़े थे चोर।
— सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हुआ चोर।


DeshGaon
घर की बात Updated On :

हटा(दमोह)। रात के अंधेरे में चोरी की नीयत से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में घुसे चोर को हटा पुलिस ने किया गिफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार 11 फरवरी को हटा के बड़े बाजार स्थित स्टेट बैंक इंडिया में बाहर लगी पाइप के सहारे से दूसरी मंजिल की खिड़की से चोरी उद्देश्य से दाखिल चोर की पूरी हरकतें सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी।

बजट एमपीः जानिये कौन सी योजनाओं को सरकार ने दिया है सबसे ज्यादा पैसा…

हालांकि निचले तल पर ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। दरवाजों के टूटे ताले और सुबह अस्त व्यस्त हालात में मिले कार्यालय को देख सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ।
इसके बाद एसबीआई के मैनेजर आंनद जैन द्वारा घटना की जानकारी हटा थाने में दी गई। पुलिस ने इसके बाद चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया।

MP के बजट को पूर्व सीएम कमलनाथ ने बताया झूठ का पुलिंदा व आंकड़ों का मायाजाल

पुलिस अधीक्षक दमोह हेमंत चौहान के निर्देशन में हटा एसडीओपी भावना दांगी एवं थाना प्रभारी श्याम बेन के मार्गदर्शन में एएसआई इंद्राज सिंह, आरक्षक नीरज राय, आरक्षक महेंद्र रैकवार द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगााया। इसमें मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रजपुरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दहा से गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया

अन्य ख़बरें… 

44 दिनों से खुले आसमान के नीचे बैठे किसान अब कर रहे महापंचायत

महत्वपूर्ण योजनाओं को दिया गया ज्यादा बजट, जानिये विवरण…

मध्यप्रदेश में किसान महापंचायत का कांग्रेस ने तैयार किया रोडमैप, शामिल होंगे बड़े किसान नेता


Related





Exit mobile version