सभी 28 सीटों पर शुरू हो चुकी है मतगणना


कई क्षेत्रों में प्रत्याशी मतगणना की करीब डेढ़ से दो घंटे पहले ही मतगणना स्थल पर पहुंच चुके थे।


DeshGaon
घर की बात Updated On :

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के उपचुनावों की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है।

सुबह ही प्रत्याशी अपने-अपने मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। प्रत्याशियों की पूरी तरह से चेकिंग की जा रही है और फिर मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जा रहा है। कई क्षेत्रों में प्रत्याशी मतगणना की करीब डेढ़ से दो घंटे पहले ही मतगणना स्थल पर पहुंच चुके थे।

मतदान के दिन हुई घटनाओं को देखते हुए ग्वालियर चंबल क्षेत्र में हिंसा की आशंकाओं को देखते हुए यहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सभी मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनके द्वारा जिला मुख्यालयों में बने कंट्रोल रूम से सभी पर नजर रखी जा रही है।

इस बीच प्रत्याशियों के समर्थक भी खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं। सागर की सुर्खी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत की जीत के पोस्टर पहले भी लगाए जा चुके हैं। परिणामों की बात करें तो सबसे जल्दी अनूपपुर सीट का परिणाम आएगा तो सबसे बाद में ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व सीटों के परिणाम सुनने को मिलेंगे

 

 

 

 


Related





Exit mobile version