MP में फैलता कोरोना: मिले 2091 नए संक्रमित मरीज, 48 घंटे में 18 मौतें


मप्र में कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ती रफ्तार के बीच बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में 2091 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 23 मार्च को यह आंकड़ा 1885 था। कोरोना से पिछले 48 घंटे में 18 लोग जान गंवा चुके हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
corona-in-mp

भोपाल/इंदौर। मप्र में कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ती रफ्तार के बीच बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में 2091 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 23 मार्च को यह आंकड़ा 1885 था। कोरोना से पिछले 48 घंटे में 18 लोग जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार 38 तक पहुंच गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी भोपाल में गुरुवार को 425 नए मरीजों की पहचान हुई। इनमें से 70 फीसदी मरीज घरों में रहकर इलाज ले रहे हैं। इस बीच राहत की बात यह है कि जिस तेजी से संक्रमित मिल रहे हैं, उसके अनुरूप मौतों का आंकड़ा बहुत कम है।

वहीं बीते 24 घंटे में उज्जैन (83), रतलाम (65), ग्वालियर (63), खरगौन (60), बैतूल (54), सागर (44), बड़वानी (37), छिंदवाड़ा (35), नरसिंगपुर (33), शहडोल (27), बालाघाट (26) और शाजापुर में (22) कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं।

भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अलावा छोटे शहरों में प्रशासन अब ज्यादा सख्ती कर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार देर शाम कोरोना के वर्तमान हालातों की समीक्षा करने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कोरोना जांच की क्षमता बढ़ाई है। वर्तमान में 33 हजार 780 जांचें रोजाना की जा सकती है, लेकिन इतने सैंपल नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को प्रदेशभर के 29 हजार 123 लोगों ने जांच कराने के लिए सैंपल दिए थे।

इनमें से 28 हजार 504 की जांच रिपोर्ट गुरुवार देर रात तक आ गई थी। इनमें से 214 निरस्त किए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार देर शाम तक की स्थिति में 4051 सैंपल जांच प्रक्रिया में रखे गए हैं। इनकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी।

प्रदेश के अंदर कोरोना संक्रमण की जांचें 29 प्रयोगशालाओं में हो रही है। बाकी के कुछ सैंपल जरुरत पड़ने के साथ ही बाहर की प्रयोगशालाओं में भेजे जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज भोपाल व ग्वालियर में जांचें हो रही है।



Related