इसके बाद इंदौर शहर में कुछ कड़े निर्णय लिये जा रहे हैं। जिनसे लोगों की खुशियां तो प्रभावित होंगी लेकिन उनकी जिंदगी इससे बच सकती है। पिछले कुछ दिनों में सामने आई लापरवाही के बाद इंदौर की होली एक बार फिर फीकी होनी तय है। शहर में मेरी होली मेरे घर अभियान चलाया जाएगा। इसका सीधा सा मतलब है कि अगर कोरोना से बचना है तो अपनी होली अपने घर पर ही मनाईए।
लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला आदि की मौजूदगी में बैठक हुई। जहां कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय बाजारों का रात नौ बजे से ही बंद करवाने का है।
कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आज रेसीडेंसी में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है-
— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) March 25, 2021
●अब रात्रिकालीन 9 बजे से बाजार बंद होंगे।(1/3) pic.twitter.com/J3cnWtWcni
“मेरी होली मेरे घर” अभियान के तहत इस बार होली अपने घर पर ही बनाने का अनुरोध किया है। होली पर किसी भी प्रकार के आयोजन को अनुमति नहीं दी जाएगी।
— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) March 25, 2021
●आगामी उत्सवों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन नहीं हो सकेंगे एवं शहर के बड़े धार्मिक स्थलों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया।
●स्पोर्ट क्लब, जिम व स्विमिंग पूल आदि बंद रहेंगे साथ ही रेस्टोरेंट में टेक अवे की व्यवस्था रहेगी।
— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) March 25, 2021
आप सभी से अपील है कि कोविड से बचाव के लिए आवश्यक सभी नियमों का पालन करें एवं कोरोना को हराने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।
कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए इंदौर में
— Ramesh Mendola (@Ramesh_Mendola) March 25, 2021
●सभी बाजार रात 9 बजे बंद होंगे
●”मेरी होली मेरे घर”अभियान चलाया जाएगा
● बड़े आयोजन नहीं होंगे।बड़े धार्मिक स्थल अगले आदेश तक बंद रहेंगें
●स्पोर्ट क्लब,जिम, पूल बंद रहेंगे। रेस्तरां में टेक अवे की व्यवस्था रहेगी#IndoreFightsCorona
1/2 pic.twitter.com/YmhE6rT1yy