आदिवासी युवा महापंचायत में इंदौर पहुंचे कन्हैया कुमार, कहा हम सच बोलते हैं गलत हों तो जेल में डाल दो


कन्हैया ने कहा कि यहां रोज नए घोटाले पैदा हो रहे हैं। नया घोटाला पटवारी घोटाला है। जिनमें टॉपर ने बताया कि एमपी की राजधानी दिल्ली है।


DeshGaon
घर की बात Published On :

इंदौर। शहर में रविवार को बड़े राजनीतिक आयोजन रहे। एक ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हुए थे तो दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यक्रम में पीसीसी प्रमुख कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और युवा नेता कन्हैया कुमार भी आए। एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी युवा महापंचायत में हिस्सा लिया।   इस महापंचायत में कन्हैया कुमार ने प्रदेश में घोटालों पर जोरदार भाषण दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमने कुछ गलत किया हो तो दो-दो गृह मंत्री यहां हैं हमें गिरफ्तार करें।

पूर्व सीएम कमलनाथ

यह आयोजन इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हुआ। यहां कमलनाथ ने अपने भाषण में कहा कि,  ‘मुझे गर्व है कि मुझे इतनी वर्षों तक ना केवल आदिवासी भाइयों की सेवा करने का मौका मिला बल्कि सबसे ज्यादा आदिवासी आबादी वाले छिंदवाड़ा में कार्य करने का मौका मिला। मैं हवा हवाई बातें नहीं करूंगा, अपने अनुभव की बात आज आप सबके बीच साझा करूंगा, 1979 पहले जब मैं छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व करने के लिए आगे आया, आदिवासी तीर्थ स्थान आंचल कुंड गया। सड़कें ऐसी थी कि हम जीप से जाया करते थे तो हमें लगता था जीप पलट जाएगी। इस डर से उन सड़कों पर कभी-कभी जीप से उतरकर पैदल भी चलते, रात में तीर्थ स्थान पहुंचे एक आदिवासी महर्षि थे, महर्षि के चरणों में प्रणाम किया और कहा मैं चुनाव लड़ रहा हूं और आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। महर्षि के आशीर्वाद से मैं चुनाव जीता और उस समय मैंने वचन दिया था अपने आदिवासी भाइयों को की दोबारा अचल कोट तीर्थ स्थान तभी जाऊंगा जब वहां पर सड़क बनवा दूंगा। सबसे पहला काम मैंने किया वहां की सड़क का निर्माण कराया।’

यहां कन्हैया कुमार ने पटवारी घोटाले को लेकर मप्र सरकार पर  हमला बोला। उन्होंने कहा कि  यहां रोज नए घोटाले पैदा हो रहे हैं। नया घोटाला पटवारी घोटाला है। जिनमें टॉपर ने बताया कि एमपी की राजधानी दिल्ली है। कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि आज दो-दो गृहमंत्री यहां हैं। उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि हम सच बोलते हैं और सच के लिए लड़ते हैं।  अगर मैं गलत हूं तो हमें जेल में डालें। बिना मतलब के बयान देकर लोगों को गुमराह न करें।

कन्हैया कुमार ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री अपने बेटे को विदेश भेज सकता है तो हमारा भी अधिकार है कि हमारे बच्चों को अच्छी पढ़ाई अच्छी शिक्षा मिले। हम भी टैक्स देते हैं, आपके पैसे से हमने पीएचडी की है। हमने आपका नमक खाया है। इसका कर्ज अदा करेंगे, क्योंकि आपने हमको अपने टैक्स के पैसे से पीएचडी कराया है।’

कन्हैया ने मप्र में महिलाओं की स्थिति पर बात करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तंज कसा और कहा कि आपके राज्य में सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। अपने राज्य को चला लीजिए फिर दूसरे पर बयान दीजिए।

 


Related





Exit mobile version