छतरपुर। मध्यप्रदेश को वैसे तो एक शांत प्रदेश के तौर पर जाना जाता है लेकिन इन दिनों यहां सांप्रदायिकता से जुड़ीं कई खबरें आ रहीं हैं। छतरपुर में तो हिंदू संगठन पुलिस की कमान ही अपने हाथ में ले रहे हैं। वे न सिर्फ चेतावनी दे रहे हैं बल्कि दण्डित करने की ज़िम्मेदारी भी लेते दिखाई दे रहे हैं। अब जबकि लव जेहाद जैसे विषयों पर सरकार भी कानून बना चुकी है फिर भी कुछ लोगों को अपनी ही सरकार के कानून पर भरोसा नहीं है।
छतरपुर शहर के प्रमुख आस्था केन्द्रों में से एक हनुमान टौरिया परिसर में पिछले दिनों कई स्थानों पर चेतावनी भरे पोस्टर एवं दीवार लेखन कराए गए हैं। उक्त लेखन बजरंग दल के द्वारा कराया गया है जिसमें चेतावनी की भाषा के साथ लव जिहाद करने वालों, नशा करने वालों और विधर्मियों को मंदिर परिसर क्षेत्र में नहीं घूमने की धमकी दी गई है।
पोस्टर की भड़काऊ भाषा की ख़बर सामने आते ही पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने कहा कि किसी भी तरह की अराजकता फैलाने एवं कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही की जाएगी।
क्यों लगाया गया पोस्टरः उल्लेखनीय है कि मप्र में पिछले दिनों लव जिहाद के खिलाफ कानून को मंजूरी मिल गई है। इस कानून को मंजूरी मिलते ही प्रदेश भर में सियासत तेज हो गई है साथ ही कट्टरपंथी दलों को एक मौका मिल गया है। हनुमान टौरिया क्षेत्र में पहले भी कई बार लड़के-लड़कियों के घूमने एवं नजदीक उठने-बैठने की खबरें सामने आती रही हैं जिनको लेकर बजरंग दल के लोग ऐसे स्थानों पर युवा जोड़ों को पकड़ते रहे हैं।
छतरपुर के इस मामले में ग़ौर करने की बात यह भी है कि यहां हनुमान टौरिया क्षेत्र में शाम के समय सन्नाटा हो जाता है और पर कई बार असामाजिक तत्व और प्रेम के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाले जोड़े भी देखे जाते हैं। इसे लेकर मंदिर से जुड़े लोग पुलिस से शिकायतें करते रहे हैं। मंदिर परिसर में पुलिस की एक अस्थायी चौकी भी है, जिसमें पुलिस बल भी तैनात रहता है लेकिन यहां फिर भी चेतावनी देने का काम बजरंग दल ही कर रहा है।