खेत के विवाद में बुलाई थी पंचायत, पंचों के सामने ही किसान की गला घोंटकर कर दी हत्या


मुरैना के टेंटरा थाना क्षेत्र के टपरा गांव में खेतों के मेढ़ का विवाद सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी और उसी पंचायत के सामने ही हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया गया।


DeshGaon
चम्बल Updated On :
morena farmer murder

मुरैना। मुरैना के टपरा गांव में खेत का मेढ़ तोड़े जाने को लेकर हुए विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत के दौरान ही पंचों के सामने ही एक किसान की गला घोंटकर हत्या कर देने का खोफनाक मामला प्रकाश में आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुरैना के टेंटरा थाना क्षेत्र के टपरा गांव में खेतों के मेढ़ का विवाद सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी और उसी पंचायत के सामने ही हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टपरा गांव में रहने वाले रामदयाल केवट और रामलखन केवट शासकीय भूमि पर कब्जा करके खेती करने का काम किया करते हैं।

कुछ समय पहले रामलखन ने अपना खेत जोतते समय रामदयाल के खेत की मेढ़ को तोड़ दिया जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और इसी विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को खेत पर ही पंचायत बुलाई गई थी जिस दौरान रामदयाल की हत्या की पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, खेत के मेढ़ को लेकर हुए विवाद को सुलझाने के लिए गांव में पंचायत बुलाई गई थी। सभी पंच खेत से 200 मीटर दूर ऊंचे टीले पर बैठे हुए थे जबकि रामदयाल के परिजन भी पंचों के साथ टीले पर बैठे हुए थे।

मृतक किसान रामदयाल और हत्या का आरोपी किसान रामलखन भी अपने अन्य साथियों के साथ खेत की मेढ़ पर ही खड़े थे। दोनों ही पक्ष मौके पर खड़े होकर पंचायत को विवाद की जानकारी दे रहे थे, तभी अचानक रामदयाल और रामलखन में फिर से झगड़ा होने लगा।

इसी दौरान रामलखन ने अपने सहयोगी टुंडा और भूरे के साथ मिलकर रामदयाल के साथ मारपीट करते हुए उसका गला दबा दिया जिससे रामदयाल मौके पर ही गिर पड़ा।

यह देखकर पंचायत में मौजूद सभी लोग रामदयाल को बचाने दौड़े, लेकिन तब तक रामलखन अपने साथियों के साथ मौके से भाग खड़ा हुआ। जब पंचायत के लोगों ने पास जाकर देखा तो रामदयाल की मौत हो चुकी थी।

तुरंत इस हत्याकांड की जानकारी टेंटरा थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।


Related





Exit mobile version