मुरैना में किसानों के दो गुटों के बीच गोली चलने की खबर है। खबर के अनुसार, मुरैना की कृषि मंडी में बाजरा खरीद के वक्त टोकन को लेकर हुए विवाद के बाद किसानों के दो गुटों में फायरिंग हुई थी। जिसमें एक किसान घायल हो गया है। गोलीबारी की वजह से कृषि मंडी में हड़कंप मच गया था।
Madhya Pradesh: A man (in red t-shirt) was seen firing bullets at an agriculture market in Morena. ASP Morena Hansraj Singh says, "Two groups of farmers had entered into a dispute. One of these two beat up the other and fired bullets. FIR being registered. Action will be taken." pic.twitter.com/3qhytoC3UK
— ANI (@ANI) November 30, 2020
दरअसल, मुरैना कृषि उपज मंडी में पिढ़ावली सहकारी संस्था समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीद कर रही थी। इस दौरान टोकन वाले किसानों के बीच जबरदस्ती बाजरा तुलवाने को लेकर हुआ था विवाद ।
मप्र में बाजरा खरीदी में देरी अब किसानों के बीच आपसी संघर्ष का कारण बनने लगी है,मुरैना में बाजरा तुलवाने की बात पर किसानों में विवाद हो गया मामला इतना बढ़ा कि एक किसान ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी @ndtv @ndtvindia @vinodkapri @GargiRawat #FarmersBill2020 #Farmers pic.twitter.com/ziPt4rcNeb
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) November 29, 2020
विवाद बढ़ता गया और बाहुबली ने गोली चलाकर अपने ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर भाग गया. फायरिंग करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मौके पर प्रशासन और पुलिस के आला अफसर पहुंच गए. घटनास्थल से दो खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं। फायरिंग में एक किसान घायल हो गया।