मुरैना विधानसभाः दो पक्षों में चली गोलियां, दिग्विजय ने उठाए EC के ऑब्जर्वर पर सवाल


उपचुनाव में मतदान के बाद भी विवाद जारी है। बुधवार को मुरैना विधानसभा में दो पक्षों के बीच गोलियां चल गई। दोनों ही कांग्रेस और भाजपा के पोलिंग एजेंट बताए जा रहे हैं।


DeshGaon
चम्बल Published On :
digvijay singh

भोपाल। उपचुनाव में मतदान के बाद भी विवाद जारी है। बुधवार को मुरैना विधानसभा में दो पक्षों के बीच गोलियां चल गई। दोनों ही कांग्रेस और भाजपा के पोलिंग एजेंट बताए जा रहे हैं।

इनके बीच मंगलवार को मतदान के दौरान दोनों में विवाद हुआ था जिसके बाद राजीनामा भी हो गया था, लेकिन बुधवार को एक बार फिर दोनों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई और बात इस घटना तक पहुंच गई।

इस गोलीबारी में एक पक्ष के तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह वारदात नूरा गांव थाना क्षेत्र के करुआ गांव में हुई है।

इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर अपना विरोध जताया।

उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग से माफी मांगते हुए यह कहा कि आपके मुरैना में भेजे गए आईएएस और आईपीएस ऑब्जर्वर सूचना देने के बाद भी शांतिपूर्ण मतदान नहीं करा सके क्या आप की जवाबदारी तय की जाएगी?


Related





Exit mobile version