भोपाल। उपचुनाव में मतदान के बाद भी विवाद जारी है। बुधवार को मुरैना विधानसभा में दो पक्षों के बीच गोलियां चल गई। दोनों ही कांग्रेस और भाजपा के पोलिंग एजेंट बताए जा रहे हैं।
इनके बीच मंगलवार को मतदान के दौरान दोनों में विवाद हुआ था जिसके बाद राजीनामा भी हो गया था, लेकिन बुधवार को एक बार फिर दोनों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई और बात इस घटना तक पहुंच गई।
इस गोलीबारी में एक पक्ष के तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह वारदात नूरा गांव थाना क्षेत्र के करुआ गांव में हुई है।
इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर अपना विरोध जताया।
माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग क्षमा करेंगे आपके मुरैना में भेजे गए IAS व IPS आब्जर्वर सूचना देने के बाद भी शांति पूर्ण मतदान नहीं करा पाए। क्या उनकी जवाबदारी तय की जाएगी? क्या ज़िला प्रशासन व ज़िला पुलिस अधिकारियों की CR में CEC का displeasure communicate किया जाएगा? देखते हैं। https://t.co/YAQUt3tAlC
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) November 4, 2020
उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग से माफी मांगते हुए यह कहा कि आपके मुरैना में भेजे गए आईएएस और आईपीएस ऑब्जर्वर सूचना देने के बाद भी शांतिपूर्ण मतदान नहीं करा सके क्या आप की जवाबदारी तय की जाएगी?