भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक किसान ने अपने खेतों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए लगाए गए तारों में बिजली का करंट दौड़ा दिया, जिसकी चपेट में आने से सात नीलगाय की मौत हो गई।
भिंड जिले के बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम लाड़मपुरा में एक किसान ने अपने खेत के चारों तरफ़ तार बिछाकर उनमें करंट फैला रखी थी, जिसकी चपेट में आने से सात नीलगायों की मौत हो गई।
नीलगायों की मौत की खबर मिलने पर स्थानीय पुलिस बल के साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची जबकि तारों में करंट बिछाने वाला खेत का मालिक किसान मौके से फरार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना जिले के बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम लाड़मपुरा में घटित हुई। स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी है कि खेत मालिक किसान मुकेश ने आवारा मवेशियों से फसल के बचाव के लिए खेत के चारों तरफ़ करंट बिछाया हुआ था।
किसान ने इन तारों में करंट ट्रांसफार्मर से तार डालकर खेत के चारों ओर डाली तारों से जोड़ दिया था। इन तारों में 24 घंटे करंट दौड़ रहा था जबकि ज्यादातर किसान रात में खेत में बिछी तारों में करंट चालू करते हैं।
करंट फैली इसी तार की चपेट में आने से एक साथ सात नीलगायों की मौत हो गई। इन मृत नीलगाय में दो गर्भवती थीं। घटना की खबर मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही खेत मालिक फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
बता दें कि आमतौर पर आवारा और जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए किसान झटका देने वाली मशीन का इस्तेमाल करते हैं जो जानलेवा नहीं होती।
इस झटका देने वाली मशीन से जानवर या फिर इसे छूने वाले शख्स को हल्का झटका लगता है और इसके साथ ही अलार्म बजने लगता है।
हालांकि, लड़ामपुरा के किसान मुकेश ने झटका देने वाली इस मशीन की बजाय ट्रांसफॉर्मर से सीधा तार जोड़कर हाई वोल्टेज करंट को खेत के चारों तरफ फैले तारों में फैला दिया।