मुरैना में खड़े डंपर में भिड़ी बस, ड्राइवर सहित तीन की मौत व 11 घायल


इस बस में अधिकतर मजदूर वर्ग के यात्री यात्रा कर रहे थे। कुछ मजदूर धौलपुर (राजस्थान) में उतरने वाले थे, जिन्हें धौलपुर से जयपुर, अजमेर, उदयपुर तक यात्रा करनी थी।


DeshGaon
चम्बल Published On :
morena bus accident scene

मुरैना। ग्वालियर से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस शुक्रवार की देर रात 1.30 बजे मुरैना में खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 11 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गंभीर रूप से घायल लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है जबकि बाकी घायलों को मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारण मुरैना-धौलपुर हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। घटना से पहले बस में आग लगने की भी बात सामने आई है।

ग्वालियर से देर रात 12 बजे दिल्ली के लिए स्लीपर कोच बस रवाना हुई। बस मुरैना जिले के सरायछौला थाना इलाके के बाबा देवपुरी मंदिर पर पहुंच पाती, उससे पहले ही बीच सड़क पर खड़े डंपर से जा भिड़ी।

यह टक्कर इतनी तेज थी कि बस की खिड़कियों के कांच टूट गए। अंदर बैठे यात्री टूटी खिड़कियों से बाहर फेंका गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बस से निकालकर मुरैना जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

morena bus accident

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा और जानकारी दी कि बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मृतकों में बस ड्राइवर भी शामिल है। एक मृतक धौलपुर का बताया जा रहा है। बाकी लोगों की जानकारी जुटा रहे हैं।

बस दुर्घटना के कारण मुरैना-धौलपुर हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सरायछौला थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और डंपर को हटाकर यातायात शुरू कराया गया। जाम से अव्यवस्था न हो, इसके लिए मौके पर पुलिस अधीक्षक खुद दो घंटे तक निगरानी करते रहे।

इस बस में अधिकतर मजदूर वर्ग के यात्री यात्रा कर रहे थे। कुछ मजदूर धौलपुर (राजस्थान) में उतरने वाले थे, जिन्हें धौलपुर से जयपुर, अजमेर, उदयपुर तक यात्रा करनी थी। कुछ मजदूर दिल्ली की ओर जा रहे थे।



Related