श्योपुर। जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी की तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुवार को दोपहर हेलिकॉप्टर के जरिये कराहल स्थित गांव से भोपाल लाया गया।
भोपाल में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी को फेफड़ों का संक्रमण हुआ है। वे बीते 15 दिनों से बीमार थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
विधायक सीताराम आदिवासी ने कुछ दिनों पहले सवाई माधोपुर में अपना इलाज कराया था। वहां इलाज के बाद उन्हें कुछ आराम मिला था, जिसके बाद वे अपने गांव पिपरानी लौट गए थे।
इसके बाद फिर से उन्हें बुखार आ गया और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इस बार उन्होंने श्योपुर के सीएमएचओ डॉक्टर बीएल यादव को अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी।
सीएमएचओ डॉ. यादव ने जांच में फेफड़ों में संक्रमण पाया। सीएमएचओ ने इसकी जानकारी कलेक्टर को दी, जिन्होंने भोपाल में सीएम हाउस को विधायक के बीमारी की सूचना दी था।
कुछ दिन तक जिला अस्पताल की टीम विधायक का इलाज करने पिपरानी जाती रही, लेकिन जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो गुरुवार दोपहर हेलीकॉप्टर से विधायक को भोपाल लाया गया।
साथी विधायक श्री सीताराम आदिवासी जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला।
हेलिकाप्टर से तत्काल भोपाल लाकर उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई।
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) December 31, 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक सीताराम आदिवासी के अस्वस्थ होने की खबर सुनकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
सीएमएचओ बीएल यादव ने बताया कि
अस्वस्थ होने की जानकारी विधायक ने फोन पर दी थी। इसके बाद मैंने पिपरानी जाकर जांच रिपोर्ट देखी थी। साथ ही, उनकी एक्सरे जांच भी कराई थी। इसमें पाया गया, उनके लंग्स में हल्का इंफेक्शन है जिसके चलते निमोनिया के लक्षण आए हैं। विधायक आदिवासी की कोरोना जांच भी कराई गई है, लेकिन वह रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल हालत में सुधार है। निजी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ध्यान रख रही है।