मुलताई-बैतूल हाइवे पर भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही बस व ट्रक में हुई टक्कर, 40 यात्री घायल


दुर्घटनाग्रस्त हुई बस भोपाल से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी जबकि ट्रक बैतूल की ओर जा रहा था। ससुन्दरा के पास ट्रक गलत दिशा से हाइवे पर आ गया, जिससे दुर्घटना हुई।


DeshGaon
घर की बात Published On :
multai betul bus accident

मुलताई। मुलताई-बैतूल हाइवे पर ससुन्दरा के पास बुधवार-गुरुवार रात करीब तीन बजे बस और ट्रक की हुई भीषण टक्कर में बस में सवार 40 यात्री बुरी तरह घायल हो गए।

इन घायलों को मुलताई, आमला और बैतूल के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है जिनमें से तकरीबन दस घायलों की हालत गंभीर बताई जी रही है।

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुई बस भोपाल से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी जबकि ट्रक बैतूल की ओर जा रहा था। ससुन्दरा के पास ट्रक गलत दिशा से हाइवे पर आ गया, जिससे दुर्घटना हुई।

टक्कर के बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया जबकि बस का ड्राइवर बस में फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला जा सका।

संजीवनी 108 के ड्राइवर ने जानकारी दी कि रात तीन बजे एमपी सूत्र सेवा की भोपाल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली बस की टक्कर आइसर ट्रक से हुई। सूचना पर जिले से संजीवनी 108 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

multai betul bus accident injured

घायलों की जानकारी –

बस के ड्राइवर भोपाल निवासी अनीस (45 साल) की हालत ज्यादा गम्भीर है, उनके पैर और सिर में गंभीर चोट आई है। बस में सवार प्रकाश पुत्र रूपलाल (30 साल) निवासी डहुआ, निधि पुत्री कल्याण राणा (25 साल) निवासी बालाघाट, शशि पुत्र शंकर (47 साल) निवासी भोपाल, हिमांशी पुत्री रामकिशोर (24 साल) छिंदवाड़ा, चेतना पुत्री भागचंद (20 साल) निवासी सिवनी, लवलेश पुत्र रमेश ( 31 साल) निवासी सिवनी, देवेश पुत्र भागचंद (18 साल) निवासी सिवनी, कमलेश पुत्र सुरेंद्र (42 साल) निवासी भोपाल, श्रद्धा पुत्री रंगलाल (29 साल) निवासी बालाघाट सहित अन्य 40 यात्री घायल हुए हैं।



Related