भोपाल। आने वाली बकरीद के त्यौहार कुर्बानी और नमाज को लेकर एडवायजरी जारी की गई हैं। यह गाइडलाइन एमपी वक्फ बोर्ड ने जारी की हैं। इसमें साफ कहा गया है कि कुर्बानी के वीडियो और इससे जुड़ा कोई ऑडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें। इसके साथ ही नमाज सड़क पर न पढ़ने के लिए कहा गया है। वक्फ़ बोर्ड ने कहा है कि नमाज ईदगाह के अंदर एवं मस्जिद परिसर में ही पढ़ी जाए।
वक्फ बोर्ड की एडवायजरी के अहम बिंदुः
- कलेक्टर की कुर्बानी को लेकर जारी निर्देशों का पालन करें और दूसरों से भी एडवायजरी का पालन करवाएं।
- कुर्बानी की जगह को चारों ओर से दीवार या टीनशेड से मजबूती से बंद रखें। उक्त जगहों पर जरूरी दवाओं का छिड़काव भी कराएं।
- कुर्बानी के लिए चयनित स्थानों पर ही कुर्बानी करें। कुर्बानी के जानवर की अनुपयोगी चीजों को सुरक्षित एवं नगरीय निकाय द्वारा रखे कंटेनर या चयनित स्थान पर ही डालें।
- प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी सूरत में न करें। सरकारी आदेशों का सख्ती से पालन करें।
- कुर्बानी का कोई भी वीडियो, फोटो या ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरन न करें।
- ईद की नमाज केवल ईदगाह के अंदर एवं मस्जिद परिसर में ही पढ़ें। गैर जरूरी तौर पर सड़कों में नमाज अदा करने से बचें। जरूरत महसूस होने पर स्थानीय प्रशासन को भरोसे में लेकर ईद की नमाज अदा करें।