मध्यप्रदेश सरकार और इस्कॉन के संयुक्त प्रयास से प्रदेशभर में छात्रों के लिए ‘वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रीमद्भागवत गीता के संदेश और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन को विद्यार्थियों के बीच प्रसारित करने पर जोर दिया गया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को गीता के शिक्षाप्रद प्रसंगों के माध्यम से नैतिक मूल्यों और जीवन की सार्थकता को समझाना है।
प्रतियोगिता के पात्रता और पुरस्कार:
यह प्रतियोगिता राज्य के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खुली है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें प्रथम स्थान पर 1 लाख रुपए, द्वितीय स्थान पर 51 हजार रुपए, और तृतीय स्थान पर 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार शामिल है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं सम्मानित करेंगे।
प्रतियोगिता का आयोजन और प्रारूप:
प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण पूरी तरह से ऑनलाइन होगा, जिसे छात्रों की सुविधा के लिए मोबाइल पर आयोजित किया जाएगा। यह ऑनलाइन परीक्षा 26 से 29 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी, जिसमें हर दिन अलग-अलग कक्षा के लिए परीक्षा निर्धारित की गई है:
– 26 नवंबर: 9वीं कक्षा
– 27 नवंबर: 10वीं कक्षा
– 28 नवंबर: 11वीं कक्षा
– 29 नवंबर: 12वीं कक्षा
प्रत्येक छात्र को 45 मिनट की परीक्षा देनी होगी। प्रतियोगिता के लिए नामांकन स्कूल स्तर पर किया जाएगा और सभी परीक्षा केंद्र स्कूलों में ही होंगे।
चयन प्रक्रिया:
ऑनलाइन परीक्षा के उपरांत, प्रत्येक जिले से चार उत्कृष्ट छात्र (प्रत्येक कक्षा से एक) का चयन किया जाएगा। इस प्रकार, प्रदेशभर से कुल 220 छात्रों को दूसरे चरण के लिए चयनित किया जाएगा। प्रतियोगिता का दूसरा चरण 10 दिसंबर को उज्जैन में आयोजित होगा, जिसमें सभी चयनित छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान उनके यात्रा, ठहरने और भोजन की व्यवस्था पूरी तरह से मध्यप्रदेश सरकार और इस्कॉन द्वारा की जाएगी।
उज्जैन में फाइनल राउंड और सम्मान समारोह:
उज्जैन में ऑफलाइन परीक्षा के उपरांत, 11 दिसंबर को फाइनल परिणाम घोषित किए जाएंगे और उसी दिन विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, चयनित छात्रों को उज्जैन के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन भी कराए जाएंगे। प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिससे छात्रों को अपनी भाषा में परीक्षा देने की सुविधा होगी।
अध्ययन सामग्री और संसाधन:
इस्कॉन ने प्रतियोगिता की तैयारी के लिए गीता पर आधारित अध्ययन सामग्री सभी जिलों के डीईओ, बीईओ, और स्कूल प्रिंसिपलों को वितरित की है। इस सामग्री के माध्यम से छात्रों को गीता के प्रमुख प्रसंगों और शिक्षाओं को समझने में सहायता मिलेगी। इस प्रकार, इस ‘वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट’ के माध्यम से न केवल छात्रों को गीता के सार को जानने का अवसर मिलेगा, बल्कि उनके नैतिक और सांस्कृतिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।