मध्य प्रदेश में नगरीय प्रतिनिधियों को मिला बड़ा तोहफा: सैलरी में 20% की वृद्धि


मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों की सैलरी में 20% की वृद्धि की गई है। सीएम मोहन यादव ने भोपाल में रक्षाबंधन के मौके पर इस बदलाव की घोषणा की। बढ़ी हुई सैलरी अगले महीने से लागू होगी।


DeshGaon
भोपाल Published On :

मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों की सैलरी में 20 फीसदी की वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में रक्षाबंधन के अवसर पर इस महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की। यह नई सैलरी संरचना अगले महीने से लागू होगी, जिसके तहत मेयरों की मासिक सैलरी अब 26,000 रुपए हो गई है, साथ ही निगम पार्षदों की सैलरी भी बढ़ाई गई है।

 

भोपाल स्थित सीएम हाउस में आयोजित देवी अहिल्या बाई होलकर नगरीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रदेश भर की 413 नगरीय निकायों की 3,300 से अधिक महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नगरीय प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि की जानकारी दी।

 

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मेयरों की सैलरी में 4,400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब उन्हें 26,400 रुपए प्रति माह मिलेगा। इसके अलावा, उपाध्यक्षों, पार्षदों, नगरपालिका अध्यक्षों और नगर परिषद अध्यक्षों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है।

 

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगमों को 5 करोड़ रुपए और नगर पालिकाओं को 2 करोड़ रुपए का पुरस्कार मिलेगा। इसके साथ ही, ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (TDR) की भी शुरूआत की गई है, और सड़क चौड़ीकरण के लिए मुआवजे की नई नीतियों की घोषणा की गई है।



Related