तीन दिवसीय एग्री एंड हॉर्टी किसान मेला का शुभारंभ आज, नई तकनीक से जुड़े उत्पादों के लगेंगे 150 स्टॉल


इसके साथ ही किसानों के लिए दो दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें कृषि विशेषज्ञ, कृषि एवं बागवानी से जुड़ी नवीनतम तकनीकों से किसानों को अवगत कराएंगे।


DeshGaon
भोपाल Published On :
kisan mela in bhopal

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बिट्टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान में मंगलवार से तीन दिवसीय एग्री एंड हॉर्टी किसान मेले का आयोजन हो रहा है जो 29 दिसंबर तक चलेगा।

इस बारे में संयुक्त संचालक (किसान कल्याण) ने जानकारी दी कि मेले में कृषि, बागवानी, डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण तकनीक क्षेत्र के नई तकनीक से जुड़े उत्पादों के 150 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे जिनपर ट्रैक्टर, कंबाईन, हार्वेस्टर, मिल्क मशीन, जैविक उत्पाद, केमिकल व फर्टिलाइजर, टिश्यू कल्चर आदि उपलब्ध रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, तीन दिवसीय इस किसान मेले में भोपाल संभाग के भोपाल जिले के अलावा सीहोर, रायसेन, विदिशा एवं राजगढ़ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के किसान भी शामिल होंगे।

आयोजक प्रमुख भरत बालियान ने बताया कि इस मेले में किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और मेले में स्टॉलों पर देश-विदेश की कई कंपनियों के उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा।

इसके साथ ही किसानों के लिए दो दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें कृषि विशेषज्ञ, कृषि एवं बागवानी से जुड़ी नवीनतम तकनीकों से किसानों को अवगत कराएंगे।

तीन दिवसीय किसान मेले में विभागीय योजनाओं, गतिविधियों एवं कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार अन्य जानकारी और स्टॉल लगाए जाने के लिए विभिन्न अधिकारी व्यवस्थाएं संभालेंगे जिनमें अतिरिक्त उप संचालक डॉ. अभिजीत शुक्ला, डॉ. संगीता धमीजा, डॉ. निरूपमा निगम, डॉ. दीपलता माझी, डॉ. स्नहेलता पटले और डॉ. मनोज भारद्वाज शामिल हैं।


Related





Exit mobile version