दिल्ली के दख़ल से दूर हुए नाराजगी… देर रात नागर सिंह चौहान वीडी शर्मा के साथ पहुंचे सीएम मोहन यादव के पास, बोले भूल हो गई…


नाराजगी के बाद अपने बयान पर जताया खेद, सीएम के साथ हंसते मुस्कुराते दिखाई दिए


DeshGaon
भोपाल Published On :

मध्य प्रदेश की राजनीति में नाराज चल रहे भाजपा के मंत्री नगर सिंह चौहान अब शायद मान गए हैं। वे मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ हंसते मुस्कुराते नज़र आए।

पिछले दिनों जब उनके स्थान पर कांग्रेस से आए रामनिवास रावत को मंत्री बनाया गया तो चौहान ने खुलेआम अपनी नाराजगी जताई थी। जिसके बाद उन्हें दिल्ली तलब किया गया था।

दिल्ली से लौटने के बाद नाराज मंत्री नागर सिंह आधी रात को सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। उन्होंने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी उपस्थित थे।

मंत्री नागर सिंह ने अपने इस्तीफे के बयान पर खेद प्रकट किया और इसके बाद से इस मामले पर मौन साध लिया। ऐसा माना जा रहा है कि अब मंत्री नागर सिंह को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग पर ही संतोष करना होगा।

पार्टी के हर निर्णय का पालन अनिवार्य

दरअसल, वन एवं पर्यावरण विभाग से हटाए जाने की नाराजगी के चलते वे दिल्ली पहुंचे थे। वहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें फटकार लगाई और स्पष्ट कर दिया कि पार्टी के हर निर्णय का पालन करना होगा। इस पूरे प्रकरण पर उनकी पत्नी, सांसद अनीता सिंह चौहान, ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में कोई बात नहीं करेंगी। वहीं, मंगलवार को बजट सत्र के दौरान नागर सिंह चौहान की पत्नी और रतलाम सांसद अनीता नागर सिंह चौहान के बजट संबंधी बैठक में शामिल ना होने की खबरें आई थीं, हालांकि वीडी शर्मा ने पुष्टि की कि वे सदन में मौजूद थीं।

बयान पर के शीर्ष नेतृत्व ने बुलाया

मंत्री नागर सिंह चौहान वन विभाग छिनने के बाद नाराज हो गए थे और सार्वजनिक तौर पर इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद उन्हें बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली बुला लिया। मंगलवार, 23 जुलाई को उनकी दिल्ली में बीजेपी हाईकमान से मुलाकात हुई।

विधायक के रूप में बयान

बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद नागर सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे कह रहे हैं, ‘मैं नागर सिंह चौहान, विधायक आलीराजपुर। आज भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी की जन्म जयंती है। मैं पहली बार उनकी धरती को नमन करने नहीं आ पा रहा हूं, इसका खेद है।’ उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद से प्रेरणा लेकर भारत मां की सेवा में अपना जीवन अर्पित करें। वीडियो के अंत में उन्होंने फिर से कहा, ‘नागर सिंह चौहान, विधायक आलीराजपुर।’

नाराजगी का कारण

मंत्री नागर सिंह चौहान पहले वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के साथ अनुसूचित जाति कल्याण मंत्रालय संभाल रहे थे। अब उनसे वन विभाग लेकर नए मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत को सौंप दिया गया है, जिससे उनकी नाराजगी सामने आई।



Related