भोपाल। चित्र भारती राष्ट्रीय लघु फ़िल्म फेस्टिवल-2022 के ट्रॉफी अनावरण समारोह में हिन्दी फिल्म उद्योग के कवि एवं गीतकार मनोज मुन्तशिर भी पहुंचे। यह प्रतिष्ठित आयोजन राजधानी भोपाल में अगले महीने 18 से 20 फरवरी को होना है।
ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर ‘भारतीय संस्कृति एवं सिनेमा की दिशा’ विषय पर संवाद का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और विशिष्ट अतिथि सुविख्यात साहित्यकार मनोज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे मनोज मुन्तशिर ने कहा कि भारत के संबंध में यह बात सही नहीं है कि व्यक्ति खाली हाथ आता है और खाली हाथ जाता है। भारत में जन्मा व्यक्ति जब वापस जाता है तब उसकी बंद मुट्ठियों में विरासत होती है।
उन्होंने कहा कि हमने अपने राम से शांति सीखी, मर्यादा सीखी तो साहस और संहार भी सीखा है। उन्होंने कहा कि हम आतातायी का संहार भी कर सकते हैं तो विश्व बंधुत्व की रक्षा भी कर सकते हैं।
मुन्तशिर ने यहां लोगों को हिन्दी फिल्म उद्योग के बारे बारे में काफी कुछ बताया। इस दौरान उन्होंने फिल्मी दुनिया की चुनौतियों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर आपके भीतर प्रतिभा है तो नेपोटिज्म यानी परिवारवाद आपको रोक नहीं सकता। अगर आप फ़िल्म बनाना जानते हैं तो मुम्बई आपका इंतज़ार कर रही है।
मुन्तशिर ने लोगों को अपने अंदाज़ में संघर्ष का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि
तुम्हारे खरीदे जौहरी हमें हीरा नहीं मानेंगे। हमें फनकार और कलाकार नहीं मानने, तब भी हम हार नहीं मानेंगे। तुम वंशवाद की जमीन खोद कर गाड़ दोगे, तब भी हम बगावत तेवर के साथ उठ खड़े होंगे लेकिन हार नहीं मानेंगे।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने वकतव्य में कहा कि स्वतंत्रता के पूर्व गौरव की अनुभूति कराने वाली फिल्में बनती थीं। वहीं, स्वतंत्रता के बाद की फिल्मों में भारतीय संस्कृति के साथ आपत्तिजनक चित्रण अधिक हुआ है। वास्तव में स्वतंत्रता के बाद फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए था। ऐसी फिल्में बननी चाहिए थी जो युवा पीढ़ी को सही दिशा में आगे लेकर जातीं। उन्होंने ने कहा कि भारतीय चित्र साधना ने इस क्षेत्र में पहल करके सराहनीय कार्य किया है।
सेवानिवृत्त आईएएस एवं साहित्यकार मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि फिल्मों के माध्यम से संस्कृति की वास्तविक संकल्पना को भी समाज के बीच पहुंचाया जा सकता है और उसके बारे में भ्रम भी पैदा किया सकता है। यह बड़ा प्रश्न है कि भारत में अनेक कथाएं एवं नायक हैं, लेकिन उन पर फिल्में नहीं बनती? उन्होंने कहा कि संभवतः फिल्मों में जिन स्रोतों से पैसा लगता है, उन्हें भारत की संस्कृति में रुचि नहीं है।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के फ़िल्म निर्माताओं एवं कलाकारों पर तैयार हो रही ‘मध्यप्रदेश फिल्म डायरेक्टरी’ के मुख्य पृष्ठ का अनावरण किया गया। इससे पूर्व स्वागत भाषण संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव अदिति कुमार त्रिपाठी ने दिया। फ़िल्म फेस्टिवल की जानकारी एवं विषय प्रवर्तन आयोजन समिति के उपाध्यक्ष लाजपत आहूजा ने किया।
इस अवसर पर राजीव गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील गुप्ता, अलाउददीन अकादमी के निदेशक जयंत भिसे, सेज समूह के संजीव अग्रवाल, पीपुल्स समूह के निदेशक मयंक विश्नोई, आईईइस समूह के निदेशक बीएस यादव, एलएनसीटी के निदेशकअनुपम चौकसे मंच पर उपस्थित रहे। संचालन शुभम चौहान तामोट ने किया और आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के सचिव अमिताभ सोनी ने किया।