मध्‍यप्रदेशः कर्मचारियों के 11 फीसदी महंगाई भत्‍ता बढ़ोतरी को शिवराज कैबिनेट ने दी मंजूरी


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में स्थित समिति कक्ष में कैबिनेट की बैठक में कई बड़े व महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।


DeshGaon
भोपाल Published On :
da mp govt

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में स्थित समिति कक्ष में कैबिनेट की बैठक में कई बड़े व महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इसमें सबसे बड़ा फैसला कैबिनेट द्वारा 7वें वेतनमान में 11 प्रतिशत डीए की वृद्धि करके 31 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी देना रहा। इसके साथ ही प्रदेश में पशु चिकित्सा इकाई योजना लागू की जाएगी।

प्रदेश में अब 108 एंबुलेंस की तर्ज पर चलित पशु इकाई होगी। पशु‌ चिकित्सा के लिए फोन करने पर मोबाइल वाहन घर पहुंचेगा। मोबाइल वाहन में पशु चिकित्सक, सहायक और ड्राइवर होंगे।

‘राम वन गमन पथ’ योजना जो अब तक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अंतर्गत आती थी जो अब पूरी योजना संस्कृति विभाग के अंतर्गत संचालित होगी।

निवाड़ी जिले में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में सहायक संचालक व विकास अधिकारी का 1-1 पद, वन मंडल अधिकारी कार्यालय प्रारंभ करने के लिए 5 पद, जनसंपर्क कार्यालय की स्थापना के लिए 8 पद, पीएचई विभाग में 9 व खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के लिए नए पदों को स्वीकृति कैबिनेट ने दी है।

निवाड़ी और आगर जिले में शहरी विकास अभिकरण के लिए 5-5 पदों की स्वीकृति पर भी मुहर लगाई गई।


Related





Exit mobile version