भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में स्थित समिति कक्ष में कैबिनेट की बैठक में कई बड़े व महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इसमें सबसे बड़ा फैसला कैबिनेट द्वारा 7वें वेतनमान में 11 प्रतिशत डीए की वृद्धि करके 31 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी देना रहा। इसके साथ ही प्रदेश में पशु चिकित्सा इकाई योजना लागू की जाएगी।
प्रदेश में अब 108 एंबुलेंस की तर्ज पर चलित पशु इकाई होगी। पशु चिकित्सा के लिए फोन करने पर मोबाइल वाहन घर पहुंचेगा। मोबाइल वाहन में पशु चिकित्सक, सहायक और ड्राइवर होंगे।
कैबिनेट ने 7वें वेतनमान में 11 प्रतिशत डीए की वृद्धि करके 31 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी है।#Cabinet #CabinetDecisions @JansamparkMP @mohdept pic.twitter.com/TXfMHRZArB
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) March 15, 2022
‘राम वन गमन पथ’ योजना जो अब तक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अंतर्गत आती थी जो अब पूरी योजना संस्कृति विभाग के अंतर्गत संचालित होगी।
निवाड़ी जिले में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में सहायक संचालक व विकास अधिकारी का 1-1 पद,वन मंडल अधिकारी कार्यालय प्रारंभ करने के लिए 5 पद,जनसंपर्क कार्यालय की स्थापना के लिए 8 पद,PHE विभाग में 9 व खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के लिए नए पदों को स्वीकृति #Cabinet ने दी है। pic.twitter.com/IR4rtkQLKu
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) March 15, 2022
निवाड़ी जिले में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में सहायक संचालक व विकास अधिकारी का 1-1 पद, वन मंडल अधिकारी कार्यालय प्रारंभ करने के लिए 5 पद, जनसंपर्क कार्यालय की स्थापना के लिए 8 पद, पीएचई विभाग में 9 व खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के लिए नए पदों को स्वीकृति कैबिनेट ने दी है।
'राम वन गमन पथ' योजना जो अब तक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अंतर्गत आती थी,अब पूरी योजना संस्कृति विभाग के अंतर्गत संचालित होगी।#Cabinet #CabinetDecisions pic.twitter.com/mKuyp5KHX8
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) March 15, 2022
निवाड़ी और आगर जिले में शहरी विकास अभिकरण के लिए 5-5 पदों की स्वीकृति पर भी मुहर लगाई गई।