कोरोना की चेन तोड़ने धर्मगुरुओं व राजनीतिक दलों का लेंगे सहयोग- सीएम शिवराज


मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसों के लगातार बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मगुरुओं, राजनीतिक दलों, विभिन्न संगठनों और मीडिया के मित्रों से जन-जागरूकता बढ़ाने में सहयोग देने की अपील की है।


DeshGaon
भोपाल Published On :
shivraj-on-corona-chain

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसों के लगातार बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मगुरुओं, राजनीतिक दलों, विभिन्न संगठनों और मीडिया के मित्रों से जन-जागरूकता बढ़ाने में सहयोग देने की अपील की है।

मुख्यमंत्री चौहान ने इनको पत्र लिखकर भी यह आग्रह किया है कि मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा और मेरी होली मेरे घर के अभियान में सहयोग प्रदान करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए यदि अन्य आवश्यक कदम उठाने होंगे, तो अवश्य उठाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि जागरूकता अभियान में सभी का सहयोग आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सायरन बजाकर लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन समूहों से सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है। सरकार संक्रमण को रेाकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

सीएम ने कहा कि राजनीतिक दलों का सहयोग भी लिया जाएगा। इसके लिए पत्र भी लिखूंगा। धर्मगुरुओं से भी चर्चा की जाएगी। संक्रमण की चेन को हर हाल में तोड़ना है।

सीएम ने कहा कि आर्थिक गतिविधियाँ संचालित होती रहेंगी, लेकिन संक्रमण को रोकना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जहाँ एक ओर उपचार और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है वहीं नागरिकों के बीच यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि स्वयं के हित में, समाज के हित में, राज्य के हित में और देश के हित में फेस मास्क का अवश्य उपयोग करें। अन्य सावधानियों का भी पालन करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को कोरोना संक्रमण के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इसके अनुसार करीब 1700 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इंदौर में इनकी संख्या 450 और भोपाल में 385 है।

सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी स्थानों विशेष रूप से इंदौर और भोपाल इन दोनों नगरों में आवश्यक सावधानियाँ अपनाना होंगी।


Related





Exit mobile version