भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल फिर से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के आयोजन के लिए तैयार है। 20 से 27 मार्च तक भोपाल के बिसनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में ISSF विश्व कप शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन होने जा रहा है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 मार्च को सुबह कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ISSF विश्व कप शूटिंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ करेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विश्व कप के लिए तैयार की गई वातानुकूलित इंडोर शूटिंग रेंज का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और बरखेड़ा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का भूमि-पूजन भी करेंगे।
इस मौके पर खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विदेश से आये सभी खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स को चंदेरी स्टोल और गोंड पेटिंग देकर सम्मानित किया जाएगा।
इससे पहले मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
मध्यप्रदेश की मेजबानी में हो रही है
ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप@CMMadhyaPradesh @yashodhararaje #ISSF #Shooting #MPSports #JansamparkMP pic.twitter.com/YGsQQbyi1k— Sports and Youth Welfare Department, MP (@MP_DSYW) March 17, 2023
देश का पहला इंडोर शूटिंग रेंज –
ISSF विश्व कप शूटिंग चैम्पियनशिप मध्यप्रदेश सरकार और भारतीय रायफल महासंघ (NRAI) नई दिल्ली के तकनीकी सहयोग से हो रही है। भारत को इस विश्व कप का आयोजन ISSF द्वारा सौंपा गया है।
यह भारत में 8वां विश्व कप है साथ ही यह पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जो नई दिल्ली के बाहर हो रही है। चैम्पियनशिप के लिए मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में निर्धारित मानकों के अनुसार फाइनल रेंज का निर्माण किया गया है, जिसमें रायफल और पिस्टल के सभी इवेंट के फाइनल होंगे।
इनमें 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर के फाइनल रेंज में अत्याधुनिक स्कोर बोर्ड और टारगेट स्थापित किये गये हैं। फाइनल रेंज में लगभग 375 दर्शकों की बैठक व्यवस्था है।
भारत सहित 33 देश होंगे शामिल –
ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए डेनमार्क, मैक्सिको और रोमानिया की टीम भोपाल पहुंच गई है। इन टीमों का भोपाल आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।
ISSF विश्व कप शूटिंग चैम्पियनशिप में 33 देश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें अज़रबेजान, बांग्लादेश, बोसनिया और हरजेगोविना, ब्राजील, चायना, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, स्पेन, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी, हंगरी, इंडोनेशिया, ईरान, इजराइल, जापान, कज़ाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, साउदी अरेबिया, लिथवानिया, मालदीव, मेक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, स्विटजरलैंड, स्वीडन, चायनीज ताईपे, अमेरिका और उज़बेकिस्तान शामिल है।
ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के लिए मैक्सिको और रोमानिया की टीम का भोपाल आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।@CMMadhyaPradesh @yashodhararaje #ISSF #Shooting #MPSports #Romania #Mexico #ISSFShootingWorldCup #JansamparkMP pic.twitter.com/GlqJeSMb0p
— Sports and Youth Welfare Department, MP (@MP_DSYW) March 18, 2023