श्वेता तिवारी के ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे’ बयान पर गृहमंत्री ने कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

DeshGaon
भोपाल Updated On :
shweta tiwari bra comment

भोपाल। बिग बॉस सीजन 4 की विनर और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भोपाल में एक वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान भगवान को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

श्वेता तिवारी के आपत्तिजनक बयान वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसको लेकर जमकर नाराजगी जता रहे हैं। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं।

दरअसल महिलाओं के अंतःवस्त्रों और फैशन इंडस्ट्री की विषय वस्तु से जुड़ी वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर: मीट द ब्रा शेटर’ में काम करने वाले सौरभ राज जैन फैशन डिजाइनर की भूमिका में हैं, इसके पहले वे भगवान का किरदार निभाते थे।

मीडिया से बातचीत के दौरान एंकर साहिल ने कहा कि पहले भगवान का किरदार और अब फैशन डिजाइनर, तो श्वेता तिवारी ने तपाक से अंत:वस्त्र और भगवान को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए कह दिया – मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं।

हालांकि यह कहने के बाद वे जोर से हंसी और वक्तव्य को मजाक में तब्दील करने की कोशिश की गई, लेकिन इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को इस मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि श्वेता तिवारी का बयान बेहद आपत्तिजनक है। भोपाल पुलिस कमिश्नर से कहा गया है कि मामले की जांच कर चौबीस घंटे में रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि यह बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्‍वेता तिवारी द्वारा भोपाल में भगवान व महिलाओं के अंत-वस्त्र से जोड़कर दिए गए विवादित बयान के विरोध में कई हिंदू संगठन खुलकर सामने आ गए हैं और उन्होंने भोपाल में शूटिंग नहीं होने की धमकी दी है।

यह है सारा मामला –

दरअसल श्वेता तिवारी यहां जिन ‘भगवान’ की बात कर रही हैं, वो इस प्रोजेक्ट में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं। मंच पर श्वेता के साथ एक्टर कंवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय और दिगांगना सूर्यवंशी मौजूद थे।

ये सभी भोपाल में शूट होने वाली वेब सीरीज ‘शोस्टॉपर’ के प्रमोशन और अनाउंसमेंट के लिए आए थे। सभी सीरीज में साथ काम करेंगे। सीरीज में एक किरदार ब्रा फिटर का है जिसे सौरभ निभा रहे हैं। एक्टर इससे पहले महाभारत सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके हैं।

इसको लेकर मंच का संचालन करने वाले साहिल ने पूछा कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार कर रहे हैं। इसी बीच श्वेता ने हंसते हुए कहा- सीरीज में ‘भगवान’ मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं।

इस दौरान वेब सीरीज की विषय वस्तु पर बात करते हुए एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने कहा कि

महिलाओं में अपने अंत:वस्त्रों को लेकर अभी भी संकोच की भावना है। वे इस पर खुलकर चर्चा नहीं कर पाती हैं। किसी पुरुष दुकानदार को अपने वस्त्रों का साइज नहीं बता पाती हैं। इस वेब सीरीज के माध्यम से हमने इस विषय पर चर्चा शुरू की है। मुझे लगता है कि इस वेब सीरीज का कैरेक्टर मुझसे काफी मिलता जुलता है। आज भी हमारे दुकानदार महिलाओं को नैपकिन काली पन्नी में रखकर देते हैं। मासिक धर्म के बारे में चर्चा करना शर्म की बात मानी जाती है। यह रूढ़िवादी परंपरा बदलनी चाहिए। अब हमारी नई पीढ़ी ऑनलाइन माध्यमों से सीख भी रही है। हमारी इस वेब सीरीज के माध्यम से यही बताने की कोशिश की गई है।


Related





Exit mobile version