भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने गुरुवार से राज्य में नाइट कर्फ्यू (रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक) लगाने की घोषणा की है। देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ते देखकर प्रदेश में अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर रोक रहेगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने आम जनता से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने, मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की अपील की है।
इससे पहले सरकार ने 17 नवंबर को ही नाइट कर्फ्यू सहित कोरोना प्रोटोकॉल संबंधी सभी पाबंदियां हटा दी थीं। 37 दिन बाद अब फिर से केस बढ़ने के कारण नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ा है।
In view of #COVID19 cases, Madhya Pradesh govt imposes night curfew (11 pm to 5 am) from today till further orders: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
(File pic) pic.twitter.com/gu5BNLiep3
— ANI (@ANI) December 23, 2021
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कहा कि MP में कई महीने बाद गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 30 नए केस मिले हैं। देश में भी बुधवार को 7,995 पॉजिटिव मिले थे। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में भी पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीनों राज्यों से मध्यप्रदेश में बेहद आवागमन होता है। पहले भी हमारा अनुभव है कि पहले महाराष्ट्र में, फिर गुजरात में और उसके बाद मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर आई।
पुरानी दोनों लहर के दौरान राज्य में संक्रमण की शुरुआत इंदौर और भोपाल से ही हुई थी। इंदौर में अब फिर से वीकली केस नवंबर की तुलना में दिसंबर में तीन गुना हो गए हैं, जो चिंता की बात है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj का प्रदेश की जनता के नाम संबोधन https://t.co/M5SR48TeQJ
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 23, 2021
उन्होंने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश के 16 राज्यों में पहुंच चुका है। मध्यप्रदेश में भी इस वैरिएंट के मामले मिल सकते हैं। दुनिया का अनुभव देखें तो ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है। ब्रिटेन में एक लाख मामले रोजाना आ रहे हैं, जबकि अमेरिका में भी तेजी से मामले बढ़े हैं। ऐसे में बचाव ही जरूरी है।