भोपाल। मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को कांग्रेस एक बार फिर से भुनाना चाहती है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकारें पुरानी पेंशन स्कीम लागू कर चुकी हैं जिससे विभिन्न कर्मचारी संगठन काफी खुश हैं।
मध्यप्रदेश में 2 अक्टूबर को होने वाले लाखों कर्मचारियों के आंदोलन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ऐलान किया है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे।
बता दें कि प्रदेश में पिछले छह महीने से पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर कर्मचारी निरंतर आंदोलन कर रहे हैं। गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को फिर से बड़ा आंदोलन होने वाला है।
मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सभी जिलों में कर्मचारी महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे एक ही समय दोपहर 12 से 2 बजे के बीच उपवास पर बैठेंगे।
मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में कांग्रेस फिर से इस मुद्दे को लेकर मैदान में उतर गई है। इससे पहले भी कमलनाथ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ऐलान कर चुके हैं।