भोपाल। राष्ट्रीय युवा दिवस को मध्यप्रदेश में रोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुआ।
इस मौके पर सीएम चौहान ने कहा कि मैं युवाओं से कहता हूं कि रोजगार मांगने वाले नहीं देने वाले बनो। सीएम ने हितग्राहियों से संवाद में पूछा कि आपको ऋण प्राप्त करने में कोई कठिनाई तो नहीं हुई। किसी ने कोई राशि तो नहीं मांगी है।
सीएम ने कहा कि जागरूकता हो तो सशक्तीकरण से कोई नहीं रोक सकता है। पूरे मध्यप्रदेश में छह लाख से ज्यादा लोग सीधे कार्यक्रम से जुड़े हैं। आज सवा पांच लाख बेटे-बेटियों को रोजगार मिल रहा है। विवेकानंद जी से ऊर्जा मिलती है। मैं अपने बचपन से पढ़ता रहा हूं।
उन्होंने कहा कि हम बड़ा कार्यक्रम करने वाले थे लेकिन कोरोना बार-बार आड़े आ जाता है। अगर आप किसी व्यवसाय के बारे में निश्चय कर लो तो रास्ता निकल आता है। परिश्रम करने पर सफलता मिलना सुनिश्चित है।
'रोजगार दिवस' के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आयोजित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण कार्यक्रम#सशक्त_युवा_समृद्ध_एमपी #YouthEmploymentinMP #NationalYouthDay https://t.co/2VAxZApSGw
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 12, 2022
इस मौके पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पौने दो साल कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए। इसके बाद भी स्वरोजगार की दिशा में सरकार काम करती रही, आर्थिक गतिविधियों को थामने नहीं दिया।
उन्होंने बताया कि सरकार फर्नीचर, खिलौना सहित अन्य क्लस्टर बना रही है जिनमें बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होंगे। इंदौर, भोपाल, नीमच सहित अन्य जिलों में व्यवस्था बनाई जा रही हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियों इन क्लस्टर में काम करने की रुचि दिखाई है। आगामी 2 साल में हम 30 लाख रोजगार के नए अवसर युवाओं को उपलब्ध कराएंगे।