भोपाल। स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है और अब इसे रोज़गार दिवस के रुप में भी मनाया जाएगा। पिछले दिनों प्रदेश में बेरोज़गारी की ख़बरों आने के बाद प्रदेश सरकार की खासी आलोचना हुई और अब सरकार इससे निकलना चाहती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि सरकार अब पांच लाख युवाओं को स्वरोज़गार से जोड़ेगी।
#राष्ट्रीय_युवा_दिवस के अवसर पर रोजगार दिवस का आयोजन
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
12 जनवरी, 2022 दोपहर 1.00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल।#सशक्त_युवा_समृद्ध_एमपी #YouthEmploymentinMP#JansamparkMP pic.twitter.com/sk1JKIOOH6
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 12, 2022
बुधवार को युवा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं कों अपना शरीर स्वस्थ्य रखने की नसीहत दी। उन्होंने अपने एक वीडियो संदेश में युवाओं को रोज़ सुबह सूर्य नमस्कार करने के लिए कहा। युवा दिवस के मौके पर प्रति वर्ष सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम प्रदेश में सामुहिक तौर पर किया जाता है लेकिन इस बार कोरोना के कारण ऐसा आयोजन नहीं किया गया है।
मेरे बच्चों,मैं भी प्रतिदिन सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करता हूं, आप भी कीजिये।
साथ ही आपसे आग्रह है कि सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के अपने वीडियो को #SuryaNamaskarInMP के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कीजिये, मैंने कर दिया। आइये, हम सब मिलकर स्वस्थ मध्यप्रदेश बनायें। https://t.co/wUeasAtZOt
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2022
युवा दिवस को रोज़गार दिवस की तरह मनाने के इस निर्णय की चर्चा लगातार हो रही है। दरअसल पिछले दिनों प्रदेश में ग्वालियर और शिवपुरी जिलों में कुछ पदो के लिए हज़ारों बेरोजगारों की लाइनें दिखाईं दीं। जहां छोटे पदों के लिए भी उच्चशिक्षित युवा आवेदन कर रहे थे। इन दृश्यों ने प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति को स्पष्ट तौर पर दिखाया और अब प्रदेश सरकार ने इसके लिए ये नए कदम उठाए हैं। उल्लेखनीय है कि मप्र में करीब 32 लाख बेरोजगार दर्ज हैं।
सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्योग विभाग को रोज़गार-स्वरोजगार दिवस को सफल बनाने की ज़िम्मेदारी दी गई है। विभाग के सचिव पी. नरहरि के मुताबिक केंद्र एवं राज्य सरकार की बहुत से योजनाओं के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। इन योजनाओं के तहत हितग्राहियों को ऋण राशि के स्वीकृति पत्र दिये जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांन्ति योजना के माध्यम से भी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की योजना है। इसके लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।