PEB ने निरस्त किया नई एजेंसी का टेंडर, मई में होनी है चार परीक्षा

DeshGaon
भोपाल Updated On :
mp peb exams

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी पीईबी ने नलाइन परीक्षा कराने के लिए नई एजेंसी का टेंडर निकाला था, लेकिन अब उसे भी निरस्त कर दिया गया है।

पीईबी​​ अपने ऑनलाइन सिस्टम को मजबूती देने के लिए नए सिक्योरिटी फीचर जोड़ना चाह रहा था। टेंडर निरस्त होने के कारण यह काम तो अटका ही, आने वाली परीक्षाओं के भी अटकने की आशंका हैं।

बता दें कि पीईबी के शेड्यूल में मई में चार परीक्षाएं प्रस्तावित थीं। मई में होने वाली प्रस्तावित परीक्षाएं –

  1. समूह-2 उप समूह-2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा
  2. समूह-1 उप समूह-3 हाउस कीपर, साइकेट्रिक सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंधक बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा
  3. कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा
  4. समूह-2 उप समूह-3 सहायक लोक विश्लेषक/रसायनज्ञ -2 व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा

 

खरगोन के नर्मदा नदी में 8 फीट का अजगर निकला, पकड़कर जंगल में छोड़ा

खरगोन के नर्मदा घाट पर शुक्रवार को 8 फीट का अजगर निकल आया। अजगर देख नदी में डुबकी लगा रहे श्रद्धालुओं की सासें हलक में अटक गई। वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, वे इधर-उधर दौड़ने लगे।

नदी में तैरते-तैरते अजगर किनारे पर पहुंच गया, जहां मौजूद नाविकों ने उसे बांस के सहारे बाहर निकाला, लेकिन अजगर बार-बार नदी में जाने की कोशिश कर रहा था जिसे किसी तरह नाविकों ने रोके रखा।

वहां मौजूद लोगों ने अजगर की सूचना थैंक्यु नेचर वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों को दी। थोड़ी देर बाद सोसाइटी के सदस्य घाट पर आए और उन्होंने अजगर को पकड़कर एक बोरी में बंद लिया और जंगल में छोड़ आए।

सागर में बाइक को बचाने में पन्ना एसडीओ की गाड़ी पलटी, चालक घायल

सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में पन्ना एसडीओ की गाड़ी पलट गई। घटना सानौधा मोड़ औार वेबस नदी के बीच सागर-जबलपुर रोड पर हुई।

पन्ना एसडीओ पन्ना से भोपाल मीटिंग में शामिल होने जा रही थीं। घटना में बोलेरो चालक को मामूली चोटें आई हैं, जबकि एसडीओ सुरक्षित हैं।


Related





Exit mobile version