क्रिकेटर नमन ओझा के बैंक मैनेजर पिता सवा करोड़ के गबन के आरोप में गिरफ्तार

DeshGaon
भोपाल Updated On :
naman_ojha_father_arrested
Photo Courtsey_Patrika


भोपाल/इंदौर। मशहूर क्रिकेटर नमन ओझा के पिता वीके ओझा को गबन के एक मामले में मुलताई पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट ने उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। इस दौरान थाने में नमन ओझा भी मौजूद थे। दरअसल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में 2013 में लगभग सवा करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया था।

इस मामले में 2014 में तत्कालीन मैनेजर रहे नमन के पिता विनय ओझा पर एफआईआर दर्ज हुई थी। उनपर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज है।

पन्ना में बोलेरो और कार में आमने-सामने की भिड़ंत में छह लोगों की मौत – 

पन्ना में ब्रजपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ीखेड़ा गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।

हादसा ब्रजपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ीखेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार बुलेरो और आल्टो कार में आमने सामने की भिड़ंत से हुआ जिसमें कार सवार 5 लोग और साइकिल सवार एक राहगीर की मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर ब्रजपुर थाना पुलिस पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

ग्वालियर में प्रोफेसर के घर 1 करोड़ की डकैती – 

ग्वालियर के इंद्रमणि नगर में माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (MITS) के प्रोफेसर के घर डकैती हुई है। प्रोफेसर शिशिर कुमार दीक्षित के यहां सोमवार दोपहर 6 बदमाश पहुंचे।

यहां प्रोफेसर की मां-पत्नी और बेटी को बंधक बनाया। बदमाशों ने तीनों को रस्सी की मदद से कुर्सियों से बांध दिया। उनकी मारपीट कर कट्‌टे की नोंक पर एक करोड़ रुपये का सोना लूट ले गए। घटना के समय प्रोफेसर शिशिर कॉलेज में थे।

चुनाव के कारण MP बोर्ड की पूरक परीक्षाओं की तारीख बढ़ाई – 

मध्यप्रदेश शिक्षण मंडल द्वारा संचालित वर्ष पंचायत और निकाय चुनाव के कारण पूरक परीक्षा की परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। हायर सेकंडरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षाएं 20 जून, 2022, हाईस्कूल पूरक परीक्षा 21 जून, 2022 से 01 जुलाई 2022 तक और हायर सेकंडरी व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून तक होंगी।

उक्त परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होंगी। संशोधित पूरक परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं।

डीएलएड की परीक्षा फार्म 15 जून तक भरे जाएंगे –

मंडल द्वारा डीएलएड (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष/द्वितीय वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म करने के लिए अंतिम नियत शुल्क के साथ 8 जून से 15 जून तक अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है।

संबंधित संस्थाएं नियत तिथि तक छात्रों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरें।

रीवा में छुहिया घाटी में गिरी बस, 12 घायल – 

रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के छुहिया घाटी में सोमवार को दोपहर 3 बजे भीषण हादसा हुआ। बस पलटने से 10 से 12 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से तीन घायलों को रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।

वहीं मामूली रूप से घायलों को गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। थाना प्रभारी गोकुल प्रसाद पांडेय ने बताया कि व्यासमुनि ट्रेवल्स की बस सीधी से रीवा की ओर आ रही थी। जैसे ही छुहिया घाटी के आमचुआं मंदिर के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई।

महाकाल मंदिर के पुजारी के खिलाफ सीएम को लिखा शिकायती पत्र, आपका नाम लेकर बनाते हैं दबाव – 

उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की गई है। शिकायत वरिष्ठ पुजारी महेश गुरु और अखिल विश्व पुजारी महासंघ की ओर से चिट्ठा लिखकर की गई है।

चिट्ठी में लिखा- आपसे संबंधों और नाम का हवाला देकर प्रदीप गुरु मंदिर के पुजारी और पुरोहितों पर दबाव बनाते हैं। शिवरात्रि पर्व पर भस्म आरती के दौरान करीब 765 लीटर रस शिवलिंग पर चढ़ाया गया, जबकि ये सीधा-सीधा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अहवेलना है।

इतना ही नहीं, शिवलिंग पर होने वाले भांग श्रृंगार में 3 किलो भांग लगाने का निर्णय है, लेकिन प्रदीप पुजारी नियम विरुद्ध 5 से 10 किलो तक भांग चढ़ा रहे हैं।

ग्वालियर में कांग्रेस नेता ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, मौके से फरार –

ग्वालियर में कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया ने पत्नी भावना की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी मौके से भाग निकला।

सोमवार सुबह थाटीपुर पुलिस को सूचना मिली कि राम नगर में रहने वाले ऋषभ भदौरिया ने पत्नी भावना को गोली मार दी है। जानकारी ऋषभ के पिता कृष्णकांत ने ही दी।

एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। शुरुआती जांच में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है और न ही मौके से कोई हथियार बरामद हुआ है। ऋषभ आदतन अपराधी बताया जा रहा है।

इंदौर में पिकअप से टकराई बाइक, चार की मौत –

इंदौर में खंडवा रोड भेरुघाट सेक्शन में प्याज से भरी पिकअप से टकराने के बाद बाइक में आग लग गई। बाइक चला रहे लोकेश निवासी ग्राम मेंडल जिंदा जल गए।

बहन पूजा (30) निवासी बागोदा सिमरोल, उसके 8 महीने के बेटे दीपक, 9 साल की बेटी कुमकुम की मौत हो गई। सभी मेंडल गांव आ रहे थे।


Related





Exit mobile version