मां काली पर टिप्पणी को लेकर TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भोपाल में एफआईआर

DeshGaon
भोपाल Published On :
Mahua_Moitra_TMC

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में मां काली पर विवादित टिप्पणी मामले में बंगाल की TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है।

महुआ मोइत्रा ने देवी काली को लेकर विवादित और आपत्तिजनक बयान दिया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टीएमसी सांसद के बयान से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें कि मोइत्रा ने कहा था कि उनके लिए मां काली मांस खाने और शराब पीने वाली देवी हैं। फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर विवाद को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बयान दिया था।

हालांकि, उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने महुआ मोइत्रा के बयान से किनारा कर लिया है और कहा है कि यह महुआ का निजी बयान है और पार्टी इसका समर्थन नहीं करती है।

देवास में उफनते नाले में बहा बाइक सवार, मुश्किल से बची जान –

देवास जिले में भी बारिश से नदी नाले उफान पर है। यहां बागली क्षेत्र में एक युवक उफनते नाले में बह गया। हालांकि अच्छी बात ये रही कि उसकी जान बच गई।

दरअसल बारिश के मौसम में अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती है। फिर भी लोग जोखिम लेते हैं जिससे ऐसे हादसे हो जाते हैं।

उज्जैन और इंदौर में लगातार बारिश के बाद शिप्रा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। शिप्रा नदी के घाटों पर बने मंदिर डूबने लगे हैं। वहीं बड़नगर को जोड़ने वाला छोटा पुल भी शिप्रा नदी में जलस्तर बढ़ने से डूब गया है।

भोपाल में तलाक लेने आए पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया –

भोपाल के कोतवाली इलाके में सरे बाजार पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला सड़क पर चीखती रही। उसकी चीख सुनकर आए लोगों ने गड्‌ढों और घरों से पानी लाकर आग बुझाई।

महिला का हाथ, पैर और चेहरा बुरी तरह झुलस गए। पति राजस्थान का रहने वाला है। वह तलाक के पेपर कम्प्लीट कराने के लिए भोपाल ससुराल आया था।

ग्वालियर में रिटायर्ड टीचर के नाती ने गोली मारकर सुसाइड किया –

ग्वालियर में रिटायर्ड शिक्षक के नाती ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। भानु गुर्जर ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारी। मामला ठाटीपुर थाना क्षेत्र के यमुनानगर का है। पुलिस मौके पर पहुंची है। आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी है।


Related





Exit mobile version