छिंदवाड़ाः ड्राइवर ने खोया कंट्रोल और बारातियों से भरी बस पलटी, 10 से ज्यादा घायल

DeshGaon
भोपाल Published On :
chhindwara bus accident

भोपाल/इंदौर। छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी बस पलटने से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना अमरवाड़ा के तेंदनी के पास हुई।

मिगलानी ट्रैवल्स के ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।

खरगोनः खेल-खेल में मासूम भाइयों ने खा ली चूहा मारने वाली दवा, बड़े भाई की इलाज के दौरान मौत –

खरगोन के गोगावां क्षेत्र के टेमरी गांव में घर पर खेल रहे दो मासूम भाईयों ने घर पर रखी चूहा मारने की दवाई खा ली। दोनों की तबीयत खराब होने पर परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

अस्पताल में बड़े भाई की हालत गंभीर होने की वजह से उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

बताया जा रहा है कि कार्तिक उम्र 2 साल, मृतक कृष्णा उम्र 4 साल पिता जितेंद्र दोनों घर में खेल रहे थे। तभी खेल खेल में दोनों ने घर में रखी चूहा मारने की दवाई खा ली थी।

इंदौर में मंगलवार दोपहर को जमकर बरसे बादल, शहर हुआ तरबतर –

शहर में नगर निगम चुनाव के एक दिन पहले मंगलवार की दोपहर बादल जमकर बरसे। मंगलवार सुबह से ही कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो रही थी और सूरज बादलों की ओट में ही छुपा था।

साढे 11 बजे से शहर में झमाझम वर्षा शुरू हो गई। कुछ ही देर में सड़कों पर जलजमाव होना शुरू हो गया था।

मौसम विभाग के अनुसार शहर में शाम तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। दक्षिणी पूर्वी मध्यप्रदेश पर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण इंदौर में गरज-चमक के साथ तेज वर्षा हो रही है।


Related





Exit mobile version