मध्यप्रदेश में अगस्त के पहले हफ्ते तक हो सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव

DeshGaon
भोपाल Updated On :
mp local body elections

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव अगस्त के पहले हफ्ते तक हो सकते हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग 1 जून को नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा कर सकता है।

संभावना है कि जुलाई में जैसे ही पंचायत चुनाव खत्म होंगे, इसके बाद नगरीय निकाय चुनाव होंगे। हम यह मानकर चल सकते हैं कि अगस्त पहले हफ्ते तक नगरीय निकाय के चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

वहीं, नगरीय निकायों चुनाव लिए नगर पालिका और परिषद अध्यक्ष के लिए संशोधित आरक्षण 31 मई को होगा। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरक्षण की कार्यवाही दोपहर 3 बजे से रवीन्द्र भवन के सभागृह में की ये प्रक्रिया की जाएगी। नगर निगम में महापौर के लिए 2020 में हुए आरक्षण को ही मान्य किया जाएगा।

भोपाल में शराब दुकान को लेकर कांग्रेसियों का विरोध – 

भोपाल में शराब दुकान को लेकर कांग्रेसियों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। रविशंकर शुक्ल मार्केट पांच नंबर शिवाजी नगर रहवासी इलाके में शराब दुकान खुल जाने के विरोध में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया।

पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान समेत महिला-बुजुर्ग मौजूद थे। इस दौरान हबीबगंज थाना टीआई भानसिंह प्रजापति को ज्ञापन भी सौंपा गया। बता दें कि पूर्व में शराब दुकान मार्केट में थी, जो 1 अप्रैल से रहवासी इलाके में शिफ्ट कर दी गई है। इसका रहवासी समेत कांग्रेसी विरोध जता रहे हैं।

जबलपुर में आईपीएल सट्‌टे के 70 लाख रुपये जब्त – 

जबलपुर में ओमती पुलिस ने मुस्कान हाइट नेपियर टाउन में दबिश दी। यहां से B ब्लॉक के फ्लैट नंबर 604 में इंद्रजीत सिंह और फ्लैट नंबर 605 में आकाश गोगा के यहां से करीब 70 लाख रुपये जब्त किए गए। ये रकम आईपीएल सट्टे की है। एक सप्ताह में 1.21 करोड़ रुपये जब्त हो चुके हैं।

होशंगाबाद में रेल कोच रेस्टोरेंट कोच में लगी आग – 

होशंगाबाद में रेस्ट हाउस के समीप तैयार किए जा रहे रेल कोच रेस्टोरेंट कोच में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। जानकारी मिली है कि घटना में एक युवक झुलस गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

सूचना पर दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। बता दें कि रेलवे ने इस जगह को भोपाल की फर्म को लीज पर दिया है। उस फर्म द्वारा इस जगह पर रेल कोच रेस्टोरेंट तैयार किया जा रहा है। फिलहाल, रेस्टोरेंट के लिए यहां रेलवे की एसी कोच को खड़ा किया गया है।

कमलनाथ ने आंकड़े पेश कर भाजपा पर लगाया ओबीसी वर्ग को धोखा देने का आरोप – 

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर ओबीसी वर्ग के साथ धोखाधड़ी करने का बड़ा आरोप लगाया है।

मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के आंकड़े पेश किए जिसमें बताया गया है कि जिला पंचायत के 875 सदस्य पूरे प्रदेश में हैं और ओबीसी को 98 पद मिले हैं।

कमलनाथ द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रदेश में कुल 11.2% आरक्षण मिला है। 19 जिलों में जिला पंचायत सदस्य के लिए एक भी पद ओबीसी को नहीं मिला है।

मध्यप्रदेशः कैंसिल हो सकती है शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3, पीईबी ने रोका रिजल्ट – 

मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 रद्द हो सकती है। परीक्षा से 10 लाख परीक्षार्थियों का भविष्य दांव पर लगा है। परीक्षा के पर्चे का स्क्रीनशॉट शिवराज कैबिनेट में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कॉलेज (सागर) में बनाए गए परीक्षा केंद्र से लीक हुआ था।

मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी मैपिट ने जांच में बताया है कि वायरल स्क्रीनशॉट सही है। उसने डिटेल प्रारंभिक रिपोर्ट में लीक करने का तरीका भी बताया।

अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी पीईबी को परीक्षा पर फैसला लेना है कि रद्द करें, तो उसका लेवल और तरीका क्या हो? बोर्ड की डायरेक्टर षणमुख प्रिया मिश्रा का कहना है कि जांच रिपोर्ट मिल गई है। जल्द निर्णय करेंगे।

बता दें कि 10 व 11 फरवरी 2021 को आयोजित कृषि विस्तार अधिकारी में भी धांधली की शिकायत सही पाई गई थी। जनवरी में दो अन्य परीक्षाओं स्टाफ नर्स और नर्सिंग सिस्टर की परीक्षाओं में भी गड़बड़ी की शिकायत सही पाई गई थी।

MPSEDC की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया था। यही वजह है कि इस बार भी वर्ग-3 की परीक्षा के रिजल्ट पर निर्णय लेने में देर हो रही है।

सीहोर का थाना प्रभारी एफआईआर लिखने के लिए मांग रहा था 25 हजार की रिश्वत, रंगेहाथो पकड़ाया – 

सीहोर के श्यामपुर थाने के एसआई अर्जुन जायसवाल और होमगार्ड सैनिक अजय मेवाड़ा को शुक्रवार देर रात लोकायुक्त भोपाल ने 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया।

बता दें, मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने शुक्रवार सुबह श्यामपुर थाने का निरीक्षण किया था। यहां उन्होंने टीआई जायसवाल के कामों की तारीफ की थी। हालांकि, एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि लोकायुक्त की कार्रवाई हुई है लेकिन हम भी मामले की जांच करेंगे।

फरियादी भगीरथ जाटव की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। फरियादी जाटव ने लोकायुक्त को शिकायत करते हुए बताया कि वह सीहोर का ही रहने वाला है। कुछ दिनों पहले उसकी बोलेरो चोरी हो गई थी। चोरी की शिकायत कराने वह श्यामपुर थाने गया था लेकिन एसआई की टीम ने उसे धमकाया कि तुम झुठ बोल रहे हो। बाद में कहा कि अगर केस दर्ज कराना है तो 25 हजार लगेंगे।

थक-हारकर जाटव लोकायुक्त के पास गया। जाटव के साथ मिलकर लोकायुक्त ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शुक्रवार देर रात जाटव थाने पहुंचा तो एसआई ने कहा बैरक में मेवाड़ा है, उसे ही देना पैसे। इसके लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया।

जबलपुर में सिक्योरिटी गार्ड ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर सुसाइड किया –

जबलपुर में सिक्योरिटी गार्ड ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इंद्रा आवास कॉलोनी रांझी निवासी रामधार प्रजापति सेना से रिटायर होने के बाद बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे। पत्नी और बच्चे अलग रहते हैं।

एक दिन पहले उनका पत्नी से विवाद हुआ था। शनिवार की सुबह उन्होंने खुद को घर में गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसियों को जानकारी हुई।

रामधार प्रजापति ने पैर में गोली मारी थी। ज्यादा खून बह जाने से उनकी मौत हो गई। रांझी टीआई विजय सिंह परस्ते और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

मध्यप्रदेश से विवेक तन्खा को दोबारा राजयसभा भेजेगी कांग्रेस –

वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा राज्यसभा में दोबारा कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मध्यप्रदेश से तन्खा को दोबारा राज्यसभा में भेजने का निर्णय लिया है। संभावना है कि वे सोमवार दोपहर 12 बजे नामांकन भी दाखिल कर देंगे।

भाजपा कोर ग्रुप और इलेक्शन कमेटी में ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल, प्रभात झा बाहर – 

भारतीय जनता पार्टी ने स्टेट इलेक्शन कमेटी, स्टेट कोर ग्रुप, प्रदेश आर्थिक समिति और प्रदेश अनुशासन समिति की घोषणा कर दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा की सहमति के बाद इसकी घोषणा शुक्रवार देर रात की।

वीडी शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कमेटियों में बदलाव किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इलेक्शन कमेटी के साथ कोर ग्रुप में जगह दी गई है। सीएम शिवराज के खास माने जाने वाले विधायक रामपाल सिंह को इलेक्शन कमेटी में जगह दी गई है।

इसमें एसी-एसटी वर्ग के कोटे से भी दो नए नाम जोड़े गए हैं। इसमें सांसद गजेंद्र सिंह पटेल और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक को जगह दी गई है। वहीं, सीनियर लीडर अध्यक्ष विक्रम वर्मा, सत्य नारायण जटिया, प्रभात झा, कृष्ण मुरारी मोघे को कोर ग्रुप में जगह नहीं मिल पाई है।

वीडी शर्मा के बीते दो साल के कार्यकाल के बाद यह बदलाव देखने को मिला है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा 1 जून से तीन दिनों के मध्यप्रेदश प्रवास पर रहेंगे। 1 जून को वे भोपाल में रहेंगे। इससे पहले यह बदलाव किया गया है। नए कोर ग्रुप, इलेक्शन कमेटी के साथ नड्‌डा बैठक करेंगे।


Related





Exit mobile version