भोपालः यौन शोषण के आरोप लगने के कई दिनों बाद हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी ने दिया इस्तीफा

DeshGaon
भोपाल Updated On :
dr_deepak_maravi_hamidia_hospital

भोपाल/इंदौर/ग्वालियर। यौन शोषण के आरोप लगने के कई दिन बाद भोपाल में हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया।

डीन को भेजे इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि ‘मैंने अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कई कदम उठाए, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में मेरे ऊपर जिस प्रकार के आरोप लग रहे हैं, उससे मैं व्यथित हूं। अस्पताल की छवि और गरिमा बनी रहे, इसके लिए मैं 30 जून के बाद अधीक्षक के पद पर सेवाएं नहीं दे पाऊंगा।’

डॉक्टर मरावी के इस इस्तीफे के तत्काल बाद गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ने आदेश जारी कर डॉ. आशीष गोहिया को हमीदिया अस्पताल का नया अधीक्षक बनाया गया है।

इसके साथ ही डॉ. वंदना शर्मा और डॉ. जीवन सिंह मीणा को अतिरिक्त अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। गौरतलब है कि डॉ. मरावी पर 50 से ज्यादा नर्सों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।

निकाय चुनाव में नहीं होगा कोई स्टार प्रचारक –

राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में स्टार प्रचारक की कोई व्यवस्था नहीं है। यानि कैंडिडेट किसी भी बड़ी हस्ती या नेता से प्रचार कराएगा, तो इसका खर्च उसे स्वयं ही उठाना होगा।

वहीं, शहर के बाहर से कोई व्यक्ति प्रचार करने आता है, तो सिर्फ उसके यात्रा खर्च को कैंडिडेट के खर्च में शामिल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा प्रचार में आने वाले बाकी खर्च को कैंडिडेट की खर्च सूची में शामिल किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने इस संबंध सोमवार को आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक महापौर और पार्षद कैंडिडेट्स के मामले में वार्ड की सीमा तय की गई है।

एक ही मंच से अगर महापौर और पार्षद प्रत्याशी सभा करते हैं, तो इसमें होने वाले खर्च काे दोनों में बराबर-बराबर बांटा जाएगा। वहीं, एक से अधिक पार्षदों की सभा के मामले में पार्षदों के बीच खर्च बराबर-बराबर बांटा जाएगा।

खरगोन में बस ने कार को टक्कर मारी, 11 घायल – 

खरगोन जिले में बड़वाह से करीब 7 किलोमीटर दूर इंदौर मार्ग पर एक तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक करने के दौरान कार को टक्कर मार दी।

सोमवार दोपहर हुए हादसे में 11 लोग घायल हो गए। कार में ओंकारेश्वर जा रहे तीर्थ यात्री बैठे थे। सभी को बड़वाह सिविल अस्पताल भेजा गया। यहां से दो को इंदौर रेफर किया गया।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की खबर से मचा हड़कंप, बम स्क्वॉड कर रही सर्चिंग – 

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अचानक बम होने की सूचना डायल 100 पर मिलते ही पूरा प्रशासन-पुलिस हरकत में आ गए। बम डिस्पोजल स्क्वॉड को भी बुला लिया गया।

पुलिस ने सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन को खाली कराया है। साथ ही यहां डस्टबिन से लेकर बेंच, स्टॉल, वेटिंग हॉल तक सर्चिंग शुरू कर दी।

बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। 12 बजे तक बम नहीं मिला था। न ही कोई संदिग्ध सामान या पैकेट अभी तक नजर में आया है।

एसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि ये मॉकड्रिल नहीं है। किसी ने 100 डायल पुलिस को कॉल करके रेलवे स्टेशन पर बम होने की जानकारी दी थी। यहां आने वाली ट्रेनों को रुकवा दिया गया है।

चुनावी सभा में शामिल होने सतना पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ –

पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ आज दोपहर 12 सतना एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सिंधी कैम्प गुरुद्वारे में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। वे टाउन हॉल मैदान में चुनावी सभा में शामिल होने पहुंचे हैं।

पूर्व सीएम सतना से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा सहित पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट की जनता से अपील करेंगे। वे बस स्टैंड में पार्टी कार्यकर्ता के निवास जाएंगे।

सिवनी में उल्टी-दस्त से महिला की मौत, 50 से अधिक लोग बीमार –

सिवनी जिले के अगरिया गांव में उल्टी-दस्त से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। बीमार लोगों को उपचार के लिए सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर में भर्ती कराया गया है। इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भिंड में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ससुराल से लापता –

भिंड की लहार नगर पालिका से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी लापता हो गई। चर्चा है कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई।

लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि वार्ड-11 से प्रत्याशी रविवार रात ससुराल मढ़यापुरा से गायब हो गई। ससुराल वालों ने थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई।

प्रदेश में 9 जिलों के 10 पोलिंग बूथों पर हिंसा की वजह से पुनर्मतदान आज –

पंचायत चुनाव के पहले चरण की शनिवार को हुई वोटिंग के दौरान हुई हिंसा, मतपेटियां लूटने, पीठासीन अधिकारियों के साथ हुए अभद्र व्यवहार पर राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 जिलों के 11 मतदान केंद्रों पर मतदान शून्य कर दिया है।

इनमें से 9 जिलों के 10 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सोमवार को हो रही है। ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव के मतदान केंद्र 138 पर मंगलवार को वोटिंग होगी।

राजगढ़ की ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा के मतदान केंद्र 22 रामपुरिया में सभी पदों (पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य), भिंड जिले की जनपद पंचायत रौन के मतदान केंद्र 52 में सरपंच एवं जिला पंचायत सदस्य, जिला निवाड़ी की जनपद पंचायत निवाड़ी के मतदान केंद्र 80 विनवारा में सभी पदों, सीधी जिले की जनपद पंचायत सिहावल के मतदान केंद्र 330 एवं 257 में जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा है।

गुना में प्रसूताओं ने अस्पताल के बाहर सड़क पर गुजारी रात –

गुना के जिला अस्पताल स्थित मैटरनिटी वार्ड में देर रात शॉर्ट सर्किट से अफरा-तफरी मच गई। वार्ड में भर्ती प्रसूताएं और उनके परिजन सामान समेटकर वार्ड से बाहर भागे। इस दौरान स्टाफ भी गायब हो गया।

हालात यह थे कि महिलाओं को नवजात बच्चों के साथ अस्पताल की सड़क पर रात गुजारनी पड़ी। घटना देर रात 1 से 2 बजे के बीच की है।


Related





Exit mobile version