सीहोरः आयशा केमिकल फैक्ट्री में धमाका, हादसे में नेशनल प्लेयर के पिता समेत दो की मौत

DeshGaon
भोपाल Updated On :
sehore factory blast

भोपाल/इंदौर। सीहोर के पचामा इंडस्ट्रीज इलाके में आयशा केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ और इस हादसे में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में नेशनल लेवल की एथलीट बुशरा खान के पिता गफ्फार खान शामिल हैं। दूसरी मृतक का नाम रेखा ठाकुर बताया जा रहा है।

सीहोर के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से विस्फोट होने का मामला बताया जा रहा है। हालांकि, जांच की जा रही है। जिस वक्त हादसा हुआ, तब कर्मचारी काम कर रहे थे।

इस हादसे पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दुःख जताया है और मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

सीहोर में हुई इस दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जायेगी।

पिपरिया में कॉलेज के कर्मचारी ने पत्नी और बेटी के साथ फांसी लगाकर जान दी

पिपरिया में सोमवार को एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने परिवार समेत खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम मकरंद विश्वकर्मा (45) है, जो कि शासकीय भगत सिंह पीजी कॉलेज दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी था।

उसने पत्नी शशि विश्वकर्मा और बेटी निक्की विश्कर्मा के साथ घर के सीलिंग फैन से फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर करीब 12:00 बजे मकरंद का भतीजा घर पहुंचा तब घटना का पता चला।

hanging pipariya

उसने घर का दरवाजा खटखटाया तो किसी ने नहीं खोला, जिसके बाद पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा तो तीनों के शव फंदे से लटकते नजर आए। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

मृतक की बेटी ने बोर्ड परीक्षा उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण की थी, उसे 15 अगस्त पर पुरस्कृत भी किया गया था। वह कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी।

भोपाल में रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई – 

भोपाल के करोंद चौराहे पर एक रेस्टोरेंट के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। अतिक्रमण हटाने को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंच गए। इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।

सिवनी में मॉब लिंचिंग के शिकार परिवारों से मिले कमलनाथ –

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिवनी में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए पीड़ित आदिवासी परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। परिजनो के समक्ष शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

20 दिन पहले कुरई के गांव सागर और सिमरिया गांव के धानशाह (54) व संपत बट्टी ( 60) की कुछ युवकों ने लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी। मृतकों के परिजन का आरोप है कि हत्या करने वाले बजरंग दल से जुड़े हैं। गोमांस तस्करी के शक में आदिवासियों को लाठियों से जमकर पीटा गया था।

रतलाम में मंदिर के सामने ​​​​​​​फूहड़ गानों पर अश्लील डांस से बवाल, पथराव में 4 घायल – 

रतलाम में मंदिर के सामने डीजे बजाने पर दो समुदायों के लोगों में पत्थर चल गए। घटना खारवा कला पुलिस चौकी के कोठड़ी गांव की है। रविवार रात यहां निकाह के बाद जुलूस निकाला जा रहा था।

आरोप है कि जुलूस में लोग मंदिर के सामने फूहड़ गानों पर नाच रहे थे। पथराव में 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। घायलों को ताल और आलोट के अस्पताल लाया गया। इनमें से 1 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

ratlam dance chaos

गांव में तनाव को देखते हुए आसपास के थानों से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया। पुलिस के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। ताल थाना पुलिस ने 7 नामजद और 2 अज्ञात पर केस किया है।

कोठड़ी गांव में रात में ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और SP अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर और एसपी ने दोनों पक्षों के लोगों से चर्चा की और समझाइश दी। कलेक्टर ने कहा कि गांव में अब स्थिति सामान्य है। SP ने कहा कि दोषी लोगों पर कार्रवाई की गई है।

ज्ञानवापी पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- ज्ञान क्या उर्दू शब्द है?

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ज्ञानवापी मामले में कहा है कि ये देखने वाली बात है कि ज्ञानवापी मस्जिद में ज्ञान क्या उर्दू शब्द है? मस्जिद के नाम से ही स्पष्ट है कि वो क्या है? आप ध्यान से सोचो और समझो तो सही। हम तो समर्थन दे ही रहे हैं।

न्यायालय जो करेगा, हम न्यायालय के साथ हैं। इसमें असमर्थन की बात क्या है? सोचना तो यह चाहिए कि अमरनाथ यात्रा निकलती है तो 80 हजार पुलिस के साए में निकलती है, क्यों? हमारे ही त्योहारों पर शांति समिति की बैठक क्यों होती हैं? ये विचारणीय बिंदू है, इस भारत के अंदर।

CM शिवराज बोले- अपन तो आएंगे और जाएंगे, लेकिन समाज में खाई पैदा नहीं होना चाहिए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह बड़वानी और राजगढ़ जिले की बैठक ली। CM ने समाज को एकजुटता बनाए रखने को कहा।

उन्होंने भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा- समाज को तोड़ने वालों, समुदायों के बीच खाई उत्पन्न करने वालों को विफल करें। अपन तो आएंगे और जाएंगे, लेकिन समाज तो यहीं रहने वाला है। इसमें अगर खाई पैदा हो गई तो वह समाज के लिए घातक है।

उज्जैन में ट्रक में जिंदा जल गईं 13 गायें, तस्करी कर लाए थे मवेशी

उज्जैन जिले में शनिवार रात 12 बजे गोवंश लदी आयशर गाड़ी (मिनी ट्रक) धू-धू कर जली। आग में 13 गोवंश जिंदा जल गए। आसपास के लोगों ने 6 गाय और बछड़ों को किसी तरह बचाया।

आशंका है कि गोवंश को तस्करी कर दूसरे किसी जिले में ले जाया जा रहा था। घटना के बाद से ड्राइवर फरार है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी होने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होने की बात कह रही है।

घटना खाचरौद थाना इलाके के घिनोदा के पास चांपा खेड़ा फंटा की है। खाचरौद थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि गाड़ी में 20 से अधिक गोवंश थे। बचाए गए गोवंश को पास ही के गोशाला में भेजा गया है। गाड़ी (MP09GF3756) जावरा की तरफ से आ रही थी, लेकिन कहां जा रहा थी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।



Related