भोपाल/इंदौर। भोपाल से इंदौर जा रही एक बस भैंस को बचाने के चक्कर में सीहोर के चौपाल सागर के पास पलट गई। इससे बस में सवार 17 लोग घायल हो गए।
इनमें से पांच गंभीर घायलों को मौके से भोपाल रेफर कर दिया, जबकि एक गंभीर घायल आईसीयू व 11 को जरनल वार्ड में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
घायलों में हिमांशु 29 वर्ष मंडला, पूजा पिता बकुल, 22 वर्ष भोपाल, लीला पति कैलाश उम्र 56 वर्ष अहमदाबाद, शमा अंसारी 46 वर्ष निवासी इंदौर, आनंद 27 वर्ष, प्रकाशचंद्र 40 वर्ष निवासी बेगमगंज रायसेन, नारायण 41 वर्ष निवासी बैरागढ़, राधेश्याम पिता रामचंद्र 54 वर्ष शाजापुर, दिनेश गौतम पिता बनवारीलाल उम्र 61 निवासी लांबाखेड़ा भोपाल सहित अन्य लोग शामिल हैं।
इनमें से पूजा पिता बकुल, महेश पिता सुखराम उम्र 40 साल रायसेन, आनंद 27 वर्ष, प्रकाश चंद्र, दिनेश गौतम को भोपाल हमीदिया रेफर किया गया है। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पलटी खाई बस को क्रेन से उठाकर रवाना कर दिया है।
टीकमगढ़ में फिल्मी स्टाइल व्यापारी किडनैप, बलदेवगढ़ में पकड़े गए –
टीकमगढ़ में बर्तन व्यापारी के अपहरण का मामला सामने आया है। छतरपुर से आए आरोपियों ने व्यापारी को दुकान से उठाया। काले रंग की कार में डालकर ले गए।
सूचना पर पुलिस ने वाहन समेत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बर्तन व्यापारी रोहित उर्फ हैप्पी नायक का छतरपुर के बर्तन व्यापारी का रोहित नायक से व्यापारिक मामले को लेकर विवाद चल रहा है।
शनिवार को छतरपुर का व्यापारी रोहित नायक साथियों के साथ टीकमगढ़ आया। हैप्पी नायक का अपहरण कर ले गया। हालांकि व्यापारी हैप्पी का कहना है कि उनका किसी से विवाद नहीं है।
एसपी के निर्देश पर बल्देवगढ़ थाना पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोका। वाहन में पांच बदमाश हथियार लेकर बैठे थे। उन्होंने रोहित उर्फ हैप्पी नायक को वाहन में नीचे डाल रखा है। पुलिस ने व्यापारी को छुड़ाकर आरोपियों को हिरासत में लिया है।
भोपालः स्कूल टॉयलेट में चौथी क्लास की बच्ची से सफाईकर्मी के पति ने किया रेप –
भोपाल के पॉश इलाके कोहेफिजा के सरकारी स्कूल में चौथी क्लास की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। साढ़े 8 साल की बच्ची के साथ स्कूल टॉयलेट में ये वारदात हुई।
पुलिस ने इस मामले में स्कूल में ही रहकर झाड़ू-पोंछा करने वाली महिला कर्मचारी के पति को गिरफ्तार किया है। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, बच्ची का एडमिशन स्कूल में 6 दिन पहले ही हुआ है। घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे की है। बच्ची लंच टाइम में बाथरुम के लिए गई थी।
तभी आरोपी लक्ष्मीनारायण धानक उसका पीछा करते हुए गया और हाथ से उसकी आंख बंद कर दी। फिर उसे उठाकर बाथरुम के अंदर ले गया। बच्ची का मुंह दबाकर उसके साथ गलत काम किया, फिर आरोपी फरार हो गया।
इंदौरः ट्रक ने स्कूटी को रौंदा, ऑफिस जा रही महिला की हुई मौत –
इंदौर के बॉम्बे अस्पताल के पास एक स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने रौंद दिया। महिला कई फीट दूर तक घिसटती चली गई। उसे तत्काल बॉम्बे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला एक निजी कंपनी में काम करती थी। एनआईसीटी कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर पलक (26) स्कूटी से ऑफिस जा रही थी। पलक सड़क क्रॉस कर रही थी, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया।
पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे की है। सुखलिया निवासी पलक के पिता धर्मेन्द्र ने बताया पांच साल पहले उसकी नंदानगर में रहने वाले विपिन से शादी हुई थी। तीन साल पहले दोनों अलग हो गए थे।
ग्वालियरः घरेलू कलह में मासूम बेटा-बेटी को मारा, फिर फंदे पर झूला –
ग्वालियर के महाराजपुरा गांव में एक घर में एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिली है। पुलिस यहां पहुंची, तो एक कमरे में जितेन्द्र वाल्मिकी नाम के शख्स और उसके 4 साल के बेटे के शव फंदे पर लटके मिले, तो पत्नी और डेढ़ साल की बेटी का शव जमीन पर मिला।
जितेन्द्र वाल्मीकि ऐरा वर्ल्ड स्कूल में सफाई कर्मचारी था। उसने आठ दिन पहले ही किराये पर मकान लिया था। घटना का पता उस समय चला, जब सुबह से दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसी ने घर के अंदर झांककर देखा।
पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आया है कि गुरुवार रात सफाई कर्मचारी की सास घर आई थी। उसके बाद उनके बीच बहुत झगड़ा हुआ था। घटना स्थल पर शराब की बोतल और गर्भ निरोधक टैबलेट का खाली रैपर भी मिला है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात से पहले जितेंद्र ने शराब पी थी। घटना की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने चारों शवों को निगरानी में लेकर पीएम हाउस पहुंचा दिया है।