कमलनाथ ने चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाई महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक

DeshGaon
भोपाल Updated On :
Kamal-Nath-meeting

भोपाल/इंदौर। नामांकन वापसी की टाइम लाइन खत्म होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने बंगले पर बुधवार देर शाम भोपाल नगर निगम के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है।

बैठक में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व पीसीसी चीफ सुरेश पचौरी, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा शामिल हैं।

बैठक में कांग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशी बैठक में मौजूद हैं। बैठक में निकाय चुनाव में संगठन की एकजुटता और पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है।

खंडवा पुलिस की कस्टडी में बाइक चोरी के आरोपी की मौत, कारण स्पष्ट नहीं – 

खंडवा में कोतवाली पुलिस कस्टडी में मंगलवार देर रात बाइक चोरी के आरोपी की मौत का मामला सामने आया है। बाइक चोरी के आरोपी को 2 दिन पहले बड़वाह से लाना बताया जा रहा है।

आरोपी 60 वर्षीय भगवान निवासी इनपुन पुर्नवास है, जिसके कब्जे से करीब एक दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद हुई थी। एसपी की स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।

वह चार दिन से हवालात में था। मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।

सीहोर में रोड एक्सीडेंट में 3 की मौत –

सीहोर में बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा नसरुल्लागंज और इच्छावर रोड पर नादान पांगरा गांव के पास हुआ।

बाइक सवार दो लोग आमने-सामने से टकराए और सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आए चारपहिया वाहन ने उन्हें कुचल दिया।

भोपाल के चांदबड़ में बिजली कंपनी के ट्रांसफॉर्मर सेक्शन में आग –

भोपाल के चांदबड़ में बिजली कंपनी के ट्रांसफॉर्मर सेक्शन में बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे आग लग गई। नगर निगम के फतेहगढ़, छोला, गोविंदपुरा, पुल बोगदा फायर स्टेशन से 8 दमकलें मौके पर पहुंची हैं।

आग पर सुबह 11.30 बजे तक काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने की वजह भी सामने नहीं आई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

सेक्शन में करीब 100 ट्रांसफॉर्मर रखे हैं, जो आग की चपेट में आ सकते हैं। जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन बिजली कंपनी का खासा नुकसान हो गया है।

सड़क हादसे में बारात से लौट रहे महू निवासी तीन की मौत व 11 अन्य घायल –

ग्यारसपुर थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे 146 पीपल खेड़ी के नजदीक एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में महू के निवासी भी शामिल हैं।

मृतकों में मनोहर लाल वर्मा पुत्र हरिराम वर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी महू इंदौर उनकी पत्नी चंदाबाई वर्मा उम्र 55 वर्ष, ड्राइवर रिंकू मसीह उम्र 40 हैं। यह सभी बारात में आए थे और सागर से इंदौर के लिए लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 7:00 बजे के आसपास हुआ जब विदिशा से सागर की ओर जा रही एक टवेरा गाड़ी में 7 बराती सवार थे। वहीं सागर से इंदौर की ओर आ रही एक गाड़ी में भी इतने ही लोग सवार थे।

हाइवे पर यह दोनों वाहन सीधे टकरा गए। इस हादसे को कुछ राहगीरों ने देखा और उनके मुताबिक दोनों वाहन तेज गति में थे और संतुलन ना रखने के कारण आपस में टकरा गए।

वहीं दूसरी कार विदिशा से सागर की ओर जा रही थी यह गाड़ी भी एक बारात में थी। घायलों को ग्यारसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक इलाज देकर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।

मत्स्योद्योग सहकारी समिति टीकमगढ़ के घर EOW की रेड –

टीकमगढ़ में मत्स्योद्योग सहकारी समिति टीकमगढ़ की डायरेक्टर मीना रैकवार के घर EOW का छापा पड़ा है। EOW जबलपुर और सागर की टीम ने सुबह से ही पहुंचकर रेड की।

मत्स्योद्योग सहकारी समिति टीकमगढ़ की डायरेक्टर मीना रैकवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच की जा रही है। शिकायत मिली है कि उन्होंने करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी बनाई है।


Related





Exit mobile version