मुरैना: ब्लैकमेल किया तो गायब हो गया था कृषि वैज्ञानिक, 10 दिन बाद लौटा

DeshGaon
भोपाल Published On :
dr sandip singh

भोपाल/इंदौर। मुरैना में चुनाव ड्यूटी के लिए घर से निकले आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक संदीप सिंह तोमर के लापता होने का खुलासा हो गया है। वह खुद ही दस दिन बाद घर लौट आए हैं।

बताया जा रहा है कि फेसबुक पर वीडियो कॉलिंग के दौरान किसी महिला ने आपत्तिजनक फुटेज ले लिए थे। इन्हीं वीडियो को लेकर वह कृषि वैज्ञानिक संदीप सिंह तोमर को ब्लैकमेल कर रही थी।

पांच लाख रुपये की डिमांड होने पर कृषि वैज्ञानिक खुद ही घर से चले गए थे और मोबाइल भी बंद कर लिया था। वह साधुओं के साथ रह रहे थे। शुक्रवार की सुबह ही वह लौटकर आए हैं। पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।

उज्जैन महाकाल मंदिर में आग, श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी –

उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में गुरुवार रात आग लग गई। इससे श्रद्धालु दहशत में आ गए। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। आग नागचंदेश्वर मंदिर के नीचे लगी। यहां फोल्डिंग ब्रिज का कार्य चल रहा है।

निर्माण कार्य के दौरान ब्रिज के नीचे प्लास्टिक, कागज और अन्य सामान रखा था। वेल्डिंग की चिंगारी से भड़की आग तेजी से फैल गई। उस समय मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

ujjain mahakaal tempole fire

इसका वीडियो भी सामने आया है। बता दें, नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट साल में एक बार सावन में नागपंचमी पर ही खुलते हैं। इस दिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

जबलपुर: एयर टिकट रिफंड के नाम पर खाते से निकाल लिए 50 हजार रुपये –

गढ़ा थाना क्षेत्र निवासी दीपिका श्रीवास (30) नामक युवती के खाते से एयर टिकट के रिफंड के नाम पर एप डाउनलोड कराते हुए खाते से करीब पचास हजार रुपये निकाल लिए गए।

पीड़िता दीपिका ने गूगल में सर्च करने पर जो नंबर मिला था, उसमें कॉल किया था, जिसके बाद उसके साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की थी।

एसपी के निर्देश पर शिकायत की जांच जिला सायबर सेल ने की, जिसमें पाया गया कि पपरीदास (47) निवासी नूरगंज कली ग्राम होरीपुर मालदा पश्चिम बंगाल के द्वारा दीपिका श्रीवास के साथ 49 हजार 999 रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

प्रकरण में गुरुवार को थाना गढ़ा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

ग्वालियरः वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर 1.40 लाख रुपये निकाले –

गोला का मंदिर इलाके में वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर 1.40 लाख रुपये की ठगी हो गई। गोला का मंदिर पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश चल रही है। सीएसपी ऋषिकेष मीणा ने बताया कि गोला का मंदिर क्षेत्र में रहने वाले दीवान सिंह स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम बूथ पर रुपये निकालने के लिए गए थे।

उनकी मदद करने के बहाने एक युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से 1.40 लाख रुपये निकाल लिए। जब उन्होंने शिकायत की तो एफआइआर दर्ज की गई।



Related