पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा- एसडीएम को धारा 40 का अधिकार देना मेरे कार्यकाल की सबसे बड़ी गलती

DeshGaon
भोपाल Published On :
digvijay singh on sdm

भोपाल/इंदौर। भोपाल कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस पंचायती राज संस्था प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिले में बैठा अधिकारी गांव पर नियंत्रण नहीं कर सकता इसलिए हमने ग्रामसभा के लिए कानून बनाया, ग्राम समितियां बनाई।

निर्णय लेने का अधिकार जनप्रतिनिधियों को दिए, लेकिन आज सारा पंचायती राज शासकीय अधिकारी तंत्र से चल रहा है। दिग्विजय ने कहा कि मेरे कार्यकाल में एक कमी जरूर रह गई। धारा 40 के अधिकार SDM को देकर बहुत बड़ी गलती कर दी।

चुने हुए जनप्रतिनिधियों या वकीलों का ही ट्रिब्यूनल बनाना चाहिए, जो निष्पक्षता से काम करें क्योंकि जिसने एसडीएम साहब की बात नहीं मानी उस पर धारा 144 की कार्रवाई हो जाती है। हमारी सरकार बनने पर इसमें बदलाव करेंगे।

सम्मेलन में पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ,कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित अन्य नेता शामिल हुए हैं।

ग्वालियर में जहर खाकर थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, प्रेमी की मौत

ग्वालियर में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया और जनकगंज थाने पहुंच गए। यहां पुलिस को बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है। पुलिस ने पहले उनके जहर खाने की बात को धमकी समझा था, लेकिन जब प्रेमी किन्ना उर्फ कृष्णा जैन उल्टियां करने लगा तो मामले की गंभीरता का पता लगा।

पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी नाबालिग प्रेमिका अंजली की जेब से भी सल्फास की पुड़िया मिलीं हैं लेकिन उसकी हालत ठीक है। फिर भी पुलिस ने एहतिहातन नाबालिग छात्रा को भी अस्पताल भेज दिया है।

उसका मेडिकल कराया जा रहा है। कहीं उसने तो सल्फास नहीं खाया है और खाया है तो कितनी मात्रा में खाया है।

बता दें कि 18 मई से दोनों लापता थे। नाबालिग के परिजन की शिकायत पर कृष्णा जैन पर अपहरण का मामला दर्ज था। पुलिस युवक के परिजन पर सख्ती कर रही थी। जिसके बाद दोनों थाने पहुंचे और यह कदम उठाया है।

भिंड से ग्वालियर जा रही बस पलटी, 24 यात्री घायल

भिण्ड- NH 719 पर भिंड से ग्वालियर जा रही एक यात्री बस मालनपुर थाना क्षेत्र के बूटी कुइयां के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 24 यात्री घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे।

कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप- भाजपा में शामिल कराने उनके नेताओं पर बनाया जा रहा दबाव

भोपाल में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने मीडिया से चर्चा कर आरोप लगाया कि सरकार और भाजपा द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर कानूनी कार्रवाई की धमकी, पैसे का लालच देकर भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है।

पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत मिलन पांडे को भाजपा में शामिल होने का दबाव बना रहे हैं। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह अपनी राजनीतिक ताकत का जोर लगाकर पुलिस, प्रशासन द्वारा उन्हें व उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करा रहे हैं।

उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है। पांडे डंफर वाहन संचालित करते हैं। उन पर अवैधानिक रूप से 42 लाख का जुर्माना लगा दिया गया, जबकि इसकी रॉयल्टी जमा थी।


Related





Exit mobile version