भोपाल/इंदौर। विदिशा के लोक निर्माण विभाग कार्यालय में आरटीआई कार्यकर्ता रंजीत सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। वारदात गुरुवार देर शाम की है।
विदिशा के व्यस्ततम रामद्वारा क्षेत्र में स्थित लोक निर्माण विभाग ऑफिस परिसर में मुखर्जी नगर के रहने वाले रंजीत सोनी (40) को अज्ञात व्यक्ति ने सिर में गोली मार दी।
जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कुछ देर बाद एएसपी समीर यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल से चला हुआ कारतूस भी बरामद किया गया है। एएसपी समीर यादव ने बताया कि रंजीत सोनी मुखर्जी नगर का रहने वाला था। वह आरटीआई एक्टिविस्ट के रूप में काम करता था। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।
MP | An RTI activist shot dead by unidentified persons
Body sent for post-mortem. CCTV cameras are being checked. Some documents have been found with him, we are assessing them. We are trying to find eyewitnesses. The accused would be nabbed soon: Sameer Yadav, ASP Vidisha pic.twitter.com/0d19ETgu9N
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 2, 2022
एमपी के IAS वरदमूर्ति मिश्रा ने दिया इस्तीफा, राजनीति में आने की अटकलें –
मप्र के खनिज विकास निगम में पदस्थ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और 2014 बैच के आईएएस वरदमूर्ति मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। दो महीने पहले ही उन्हें आईएएस अवॉर्ड मिला था। बताया जा रहा है कि बुधवार को उन्होंने इस्तीफा मप्र के चीफ सेक्रेटरी को दिया है। यही नहीं, तीन महीने की एडवांस सैलरी भी जमा की है।
माना जाता है कि कांग्रेस सरकार में आईएएस मिश्रा मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीब थे। इसी वजह से उन्हें नाथ ने ओएसडी बनाया था। बाद में नाथ ने छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी, जहां मिश्रा को बतौर रजिस्ट्रार नियुक्ति दी गई थी। भाजपा सरकार में वे वापस भोपाल आ गए थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे राजनीति में एंट्री कर सकते हैं।
उज्जैन में मिट्टी की खदान धंसने से दो की मौत –
उज्जैन के महिदपुर के पास आक्यालिंबा गांव में मिट्टी की खदान धंसने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हो गया। उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। एसआई अमित डामोर के अनुसार सूचना मिलते ही ग्रामीण और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।
टीम ने ग्रामीणों की मदद से तीनों मजदूरों को निकाला। इन्हें सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय भेजा गया।
भोपाल में दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था 10वीं का स्टूडेंट, मौत –
भोपाल के निशातपुरा इलाके नेवरी गांव के छोटा तालाब में डूबने से 10वीं के स्टूडेंट की मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ गुरुवार दोपहर नहाने गया था। नहाते समय पानी में डूब गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव निकलवाया। एसआई शिवा तोमर ने बताया कि मदर इंडिया कॉलोनी ईदगाह में रहने वाला 17 साल का आनंद मालवीय 10वीं का छात्र था।
गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह दोस्त कान्हा, विवेक, विशाल के साथ नेवरी गांव के छोटे तालाब में नहाने गया था। उसे तैरना नहीं आता था। फिर भी तालाब में नहाने कूद गया।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ प्रदेश में टैक्स फ्री –
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए इस बात की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने इसकी वजह बताते हुए लिखा- महान सम्राट के जीवन को अधिक से अधिक युवा देखें और उनमें मातृभूमि के प्रति अधिक प्रेम जागृत हो।
यशराज बैनर तले बनी ये फिल्म पृथ्वीराज चौहान पर लिखी किताब ‘पृथ्वीराज रासो’ पर आधारित है। ये फिल्म तीन जून 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
फिल्म में पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा। इसके अलावा फिल्म में 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा।
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan declares film #SamratPrithviraj tax-free in the state. pic.twitter.com/us9mZWRZWM
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 2, 2022
PM मोदी का उज्जैन दौरा निरस्त –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उज्जैन दौरा निरस्त हो गया है। वे 14 जून को यहां आने वाले थे। उन्हें महाकाल विस्तारीकरण योजना में पहले फेज के महाकाल पथ, रुद्र सागर और विकास प्राधिकरण का यात्री सुविधा केंद्र का लोकार्पण करना था।
पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में आचार संहिता लगते ही कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम 18 जुलाई के बाद ही होगा।
भूमाफिया को उम्रकैद, भोपाल कोर्ट ने सुनाई सजा –
107 करोड़ के घोटाले में भोपाल कोर्ट ने जालसाज रमाकांत विजयवर्गीय को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 50 हजार का जुर्माना भी लगाया। रमाकांत ने पंचवटी कॉलोनी के नाम पर प्लॉट काटकर 250 लोगों के साथ ठगी की थी। उसे कोहेफिजा थाना इलाके से पकड़ा गया था। फैसला भोपाल कोर्ट के 7th एडीजे डॉक्टर धर्मेंद्र टांडा ने सुनाया।
ग्वालियर में ट्रक और कार में भीषण भिड़ंत, महिला समेत तीन की मौत –
ग्वालियर के घाटीगांव में ट्रक और कार में हुई भीषण भिड़ंत में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम 70 साल की विद्या देवी, भगवती प्रसाद और अशोक बताए जा रहे हैं।
एक शख्स घायल हुआ है जिसकी पहचान मनोज सिंघल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी भोपाल से ग्वालियर आ रहे थे और थाटीपुर के मयूर मार्केट के रहने वाले थे।
इंदौर में सड़क दुर्घटना में निगम ठेकेदार की मौत –
सुपर कॉरिडोर पर बुधवार देर रात एक कार को सूरत-कानपुर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार नगर निगम के ठेकेदार गौरव साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में उनके साथी मुकेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों सुपर कॉरिडोर से उज्जैन तरफ जा रहे थे। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मुरैना में स्कूल संचालक के घर पर आयकर विभाग की कार्रवाई –
मुरैना में पुलिस विभाग के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर और स्कूल संचालक आरएस कुशवाह के घर पर बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की।
सुबह नौ बजे आयकर विभाग के अधिकारी वीआइपी रोड स्थित आरके मेमोरियल स्कूल के ऊपर बने कुशवाह के आवास पर पहुंचे तो घरवालों के होश उड़ गए।
घर के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। यहां पर किसी को भी अंदर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है।
खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती मरीज पर चाकू से हमला –
खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज पर गुंडों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना बुधवार देर रात दो बजे की बताई जा रही है। चाकू मारने की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक, चार हमलावरों ने हमला किया है। मरीज सोहेल निवासी सिंघाड तलाई, खंडवा की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया।