पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार, बेटे मुदित और पूर्व विधायक को बीजेपी का नोटिस


नोटिस में कहा गया है कि ‘सांची उपचुनाव के अधिकृत प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी के खिलाफ निरंतर पार्टी विरोधी गतिविधियों की गईं, जिसकी शिकायतें प्रदेश संगठन को मिलती रहीं। इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई। ये कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। इसलिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष 7 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण दें, वरना अनुशासात्मक कार्रवाई की जाएगी।’


DeshGaon
भोपाल Updated On :

मध्य प्रदेश में  भाजपा ने पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार, उनके बेटे मुदित शेजवार और पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में नोटिस जारी किया है। इन सभी को सात दिनों के भीतर  प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना जवाब देने का निर्देश दिया गया है। 

 

नोटिस में कहा गया है कि ‘सांची उपचुनाव के अधिकृत प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी के खिलाफ निरंतर पार्टी विरोधी गतिविधियों की गईं, जिसकी शिकायतें प्रदेश संगठन को मिलती रहीं। इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई। ये कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। इसलिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष 7 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण दें, वरना अनुशासात्मक कार्रवाई की जाएगी।’

बता दें कि, मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। नतीजे मंगलवार यानी 10 तारीख को आएंगे।


Related





Exit mobile version