मध्य प्रदेश ने लांच किया पेपरलेस वोटिंग सिस्टम: चुनावी प्रक्रिया अब आधुनिकता की ओर


मध्य प्रदेश ने देश में पहली बार पेपरलेस वोटिंग की शुरुआत की है, जो भोपाल के बैरसिया तहसील में ग्राम पंचायत चुनाव में लागू की गई। इस प्रणाली से मतदान की जानकारी और मतदाता की पहचान अब एक क्लिक पर प्राप्त की जा सकेगी, जिससे प्रक्रिया को तेजी और सरलता मिली है।


DeshGaon
भोपाल Updated On :

मध्य प्रदेश ने देश में पहली बार पेपरलेस वोटिंग की शुरुआत की है। बुधवार को भोपाल की बैरसिया तहसील में ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान यह प्रणाली लागू की गई। रतनपुर पंचायत के एक बूथ को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया, जहां 26 फॉर्मेट में से 2 को ऑनलाइन किया गया है।

 

इस प्रणाली के तहत, मतदाता की पहचान और मतदान की जानकारी अब एक क्लिक पर प्राप्त की जा सकती है, जिससे पहले की मैनुअल रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को स्वचालित किया गया है। ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर में पूर्व सरपंच जय सिंह जाट की मृत्यु के कारण खाली हुई सीट पर यह पेपरलेस मतदान किया गया। मतदान प्रक्रिया बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी, जिसमें 2056 मतदाता और दो उम्मीदवार, सविता जाट और उधम सिंह, चुनावी मुकाबले में हैं।

 

पेपरलेस वोटिंग की इस नई प्रणाली से मतदान की प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाया गया है, जो भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी लागू की जा सकती है।

 



Related