मध्यप्रदेश: गृह विभाग में सचिव IAS अफसर मसूद अख्तर की कोरोना से मौत


मसूद अख्तर भोपाल के नेशनल अस्पताल में एक महीने से भर्ती थे। भर्ती होने के कुछ दिनों बाद ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। साथ ही उनके फेफड़ों में भी संक्रमण की जानकारी मिली थी। तीन दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन उसके असर से वह बच नहीं सके।


DeshGaon
भोपाल Updated On :
IAS-Officer-Masood-Akhtar-Died-From-Corona

भोपाल। मध्यप्रदेश गृह विभाग में सचिव आईएएस अधिकारी मसूद अख्तर की कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार को भोपाल के नेशनल अस्पताल में मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मसूद को सुबह के आठ बजे के लगभग हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाने के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

मसूद अख्तर भोपाल के नेशनल अस्पताल में एक महीने से भर्ती थे। भर्ती होने के कुछ दिनों बाद ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। साथ ही उनके फेफड़ों में भी संक्रमण की जानकारी मिली थी। तीन दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन उसके असर से वह बच नहीं सके।

मसूद अख्तर छतरपुर और सीधी के कलेक्टर रहे हैं। उनके नाम छतरपुर में लंबे समय लगातार चार साल से अधिक समय तक कलेक्टर रहने का रिकॉर्ड है।

इंदौर के अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी से एलएलएम की पढ़ाई करने वाले अख्तर 1986 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे। उनके परिवार में पत्नी अंजू दुबे अख्तर और एक आठ साल का बेटा है।



Related