कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण महाअभियान में मध्यप्रदेश ने इतिहास रच दिया है। प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 16.70 लाख लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन के साथ ही देश में रिकॉर्ड बना लिया है।
cowin.gov.in पर दिए डेटा के मुताबिक, एक दिन में करीब 16.70 लाख लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया, जो सरकार की ओर से रखे गए लक्ष्य से 6.70 लाख ज्यादा है।
लक्ष्य से अधिक सफलता पर मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के नागरिकों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन को बधाई दी है।
मैं मध्यप्रदेश की जनता, मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाओं को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने #MPVaccinationMahaAbhiyan में योगदान दिया। मैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने पर्याप्त मात्रा में हमें डोज़ उपलब्ध कराए। pic.twitter.com/4tlkrJTVmR
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 22, 2021
इससे खुश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में आज जितना वैक्सीनेशन हुआ है, उसमें मध्यप्रदेश ने अकेले 20% से ज़्यादा वैक्सीन लगा दी। अगर संपूर्ण वैक्सीनेशन हो गया तो हम कॉलेज, कोचिंग संस्थान खोल सकते हैं। हम 1, 2 और 3 जुलाई को फिर एक महाअभियान चलाएंगे।
देश में आज जितना वैक्सीनेशन हुआ है, उसमें मध्य प्रदेश ने अकेले 20% से ज़्यादा वैक्सीन लगा दी। अगर संपूर्ण वैक्सीनेशन हो गया तो हम कॉलेज, कोचिंग संस्थान खोल सकते हैं। हम 1, 2 और 3 जुलाई फिर एक महाअभियान चलाएंगे: शिवराज सिंह चौहान #COVID19 https://t.co/Bt78yjeXbg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2021
टीकाकरण को लेकर राजनीतिक मतभेद भी दरकिनार दिखे। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने लोगों से टीका लगवाने की अपील की थी।
ऐसी ही अपील प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने भी की थी। मुख्यमंत्री शिवराज ने दोनों विपक्षी दलों के नेतओं के ट्वीट को रीट्वीट किया और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने पर धन्यवाद दिया।
#MPVaccinationMahaAbhiyan से जुड़ने और जनता में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का अभिनंदन करता हूँ।
हम सभी को साथ मिलकर मध्यप्रदेश की जनता को एक सुरक्षा कवच प्रदान करना है। #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona https://t.co/GA2fOJ9DmR
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 21, 2021
प्रदेश सरकार ने सात हजार केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की थी। सुबह से ही लोग जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। कई टीकाकरण केंद्रों की आकर्षक सजावट की गई थी।
मुख्यमंत्री ने इस महाअभियान के लिए समाज के हर वर्ग और विशेषकर धर्मगुरुओं को इसमें सहयोग मांगा था। समाज की ओर से भी कोरोना की गंभीरता को समझते हुए भरपूर सहयोग दिया गया।
#CMMadhyaPradesh श्री @ChouhanShivraj मीडिया से चर्चा कर रहे हैं। #MPVaccinationMahaAbhiyan https://t.co/OjB7NT89Mi
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 21, 2021