मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण पर फैसला 10 मई को सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

DeshGaon
भोपाल Published On :
mp panchayat chunav 2021

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने के मामले में जनकर हुई राजनीति के बाद मामले की सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को भी सुनवाई हुई।

कोर्ट के सामने राज्य सरकार ने कोर्ट में अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की रिपोर्ट रखी। इसमें आयोग ने ओबीसी को 35 फीसदी आरक्षण की सिफारिश की गई है। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट अब 10 मई को फैसला सुना सकता है। फैसले में तय होगा कि पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण दिया जाएगा या नहीं।

इससे पहले कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई करते हुए ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए जरूरी ट्रिपल टेस्ट रिपोर्ट मांगी थी। मध्यप्रदेश में पिछले लगभग साल से 23 हजार पंचायत सीटें खाली होने पर भी हैरानी जताई है।

सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन हुई सुनवाई में कहा है कि यदि कोर्ट ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं होता है, तो ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराए जाएंगे।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- भाजपा व उसके संगठन चला रहे हैं आतंक फैलाने के लिए कैंप- 
पीसीसी कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और उनके संगठन बजरंग दल, श्रीराम सेना, विश्व हिंदू परिषद के द्वारा आतंक फैलाने के लिए पूरे प्रदेश में, खासकर गरीब तबके और आसपास के इलाकों में ट्रेनिंग कैंप लगाए जा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से सिवनी में हुई मॉब लिंचिंग की घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की।

मंदसौर पीएचई विभाग में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई- 
मन्दसौर पीएचई विभाग में पदस्थ बाबू सैय्यद मजीद रहमान 20 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी रहमान ने फरियादी प्रेम शंकर प्रधान से पेंशन प्रकरण तैयार करने के एवज में एक लाख रुपये की डिमांड की थी जिसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी क्लर्क को 20 हजार लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया।

छिंदवाड़ा में बिजली तार से टकराया ट्रक, ऑपरेटर की झुलसने से मौत- 
छिंदवाड़ा के टेकापार के पास पोकलेन मशीन ले जाते समय ट्रक बिजली के तार से टकरा गया। तारों की चपेट में आने से पोकलेन का ऑपरेटर 10 फिट दूर फिका गया। हादसे में उसकी झुलसने से मौत हो गई।

जबलपुर में शादी समारोह से लौट रहे वेटर की हत्या- 
जबलपुर में शादी समारोह से लौट रहे एक वेटर की हत्या कर दी गई। वारदात आज सुबह पांच बजे की है। चूल्हा गोलाई नारायणपुर निवासी राहुल चौधरी शादी समारोह में साथियों के साथ काम करने गया था। लौटते समय उसकी हत्या कर दी गई।
वेटर का शव बीच सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। घटनास्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम की मौजूदगी में शव को पीएम के लिए भेजा गया है। ट्रेनी आईपीएस प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सागर में दो नाबालिग सहित चार ने किया गैंगरेप- 
सागर के जैसीनगर थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत होने पर पुलिस जांच में जुट गई है। वारदात में दो नाबालिग समेत चार आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो की तलाश की जा रही है।

भोपाल में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक घायल- 
भोपाल के निशातपुरा में अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें नजीराबाद बड़री निवासी दीप सिंह गुर्जर घायल हो गए हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को सीधा कराया गया। घायल का इलाज किया जा रहा है।


Related





Exit mobile version