भोपाल। भोपाल के न्यू मार्केट में आपस में एक-दूसरे से सटी 12 दुकानों में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान और गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार, आग सोमवार रात करीब ढाई बजे लगी थी। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की 25 गाड़ियों को लगाना पड़ा, जिस पर सुबह करीब साढ़े 6 बजे काबू पाया जा सका।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग इसे शॉर्ट सर्किट मानकर चल रहा है। हालांकि सुबह तक किसी भी व्यापारी ने थाने में कोई कायमी नहीं कराई थी।
टीटी नगर पुलिस के अनुसार
रात्रि गश्ती टीम को रात करीब ढाई बजे न्यू मार्केट की तरफ से भारी मात्रा में धुंआ निकलता दिखा। बाजार के अंदर जाने पर दुकानें जलती दिखीं, जिसके बाद मौके पर फायर टीम को बुलाया गया। पुल बोगदा, माता मंदिर, भेल समेत अन्य जगहों से 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिसने करीब 4 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार यह सभी दुकानें सब्जी मंडी की तरफ की हैं। यहां पर कपड़ों, जूतों और ब्यूटी सामान की शॉप हैं। इस कारण आग अंदर ही अंदर भड़कती रही। शटर बंद होने के कारण फायर टीम को आग बुझाने में काफी मेहनत करना पड़ा।
बता दें कि 17 दिन पहले न्यू मार्केट में देर रात ही विमल साड़ी एम्पोरियम के पास काउंटर मार्केट में स्थित टेलरिंग शॉप में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी।
माता मंदिर स्थित फायर कंट्रोल रूम से दो, पुल बोगदा से एक और फतेहगढ़ से एक फायर ब्रिगेड के साथ एक टैंकर मौके पर भेजी गई थीं। उस दौरान भी आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई थी।