हमीदिया अस्पताल की सवा सात सौ करोड़ की इमारत पहली बारिश भी नहीं झेल सकी


अगस्त 2023 में हुआ था इस इमारत का उद्घाटन,


DeshGaon
भोपाल Published On :

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के केवल 10 महीने बाद ही निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है। 727 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह बिल्डिंग पहली बारिश भी नहीं सह पाई। रविवार को इमरजेंसी केबिन की फॉल सीलिंग गिर गई। पिछले साल अगस्त में इस बिल्डिंग का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तत्कालीन शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया था।

यह हादसा रविवार देर रात करीब सवा बारह बजे इमरजेंसी वार्ड में हुआ। उस समय डॉक्टर सौमित्र बाथम मरीजों को देख रहे थे। यह वही कमरा है जहां पर पर्चा बनवाने के बाद मरीज सबसे पहले पहुंचते हैं। अचानक खिड़की के पास की फॉल सीलिंग गिर गई। डॉक्टर बाथम तुरंत पेशेंट के साथ केबिन से बाहर आ गए, जिससे कोई चोट नहीं आई।

अस्पताल की इमरजेंसी का उद्घाटन अगस्त 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। बिल्डिंग 727 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई थी। उस समय तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा था कि यह हमारा सपना था कि हमारे मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट को वर्ल्ड क्लास ट्रीटमेंट मिल सके, जैसा कि कॉर्पोरेट अस्पतालों में होता है।

हालांकि, यह प्रोजेक्ट भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। वर्ल्ड क्लास ट्रीटमेंट तो दूर, यहां मरीजों पर कभी भी सीलिंग गिर सकती है। हमीदिया अस्पताल में रोजाना 150 से अधिक इमरजेंसी केस आते हैं, और यह संख्या दिनभर में 200-350 तक पहुंच जाती है। घटिया निर्माण के कारण कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।



Related